Indian Coach Rahul Dravid Statement: भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) मुकाबले में रविवार को करारी हार झेलनी पड़ी. उसे ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों के बड़े अंतर से हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. इसके बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने हार की वजहों पर चर्चा की.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
WTC फाइनल में भारत की करारी शिकस्तलंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआती पारी में 469 रन बनाए जिसके बाद भारत की पारी 296 रन पर समाप्त हुई. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित कर दी, जिससे भारत को 444 रनों का लक्ष्य मिला. इसके जवाब में भारतीय पारी 234 रन पर सिमट गई.
क्या बोले कोच राहुल द्रविड़?
हार के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. इन्हीं खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में, इंग्लैंड में जीत हासिल की है. कुछ विकेट काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं. मैं मानता हूं कि यह अच्छी पिच थी लेकिन कुछ अन्य जगहों पर यह मुश्किल रहता है. भारत में भी पिचें सख्त रही हैं. इसे ध्यान में रखते हुए, केवल हमारे लिए ही नहीं, दुनियाभर में औसत गिरा है. कोई नहीं चाहता कि पहली गेंद से विकेट टर्न हो लेकिन जब आप 1-1 प्वॉइंट के लिए खेल रहे हो तो ऐसे हालात में आपको जोखिम उठाना पड़ता है. केवल हम ही जोखिम नहीं उठा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को देखिए, वहां की पिचें. कभी-कभी आप पर हर मैच में अंक हासिल करने का दबाव होता है.’
नहीं हो पाई पर्याप्त तैयारी!
भारत के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने इस अहम मैच के लिए तैयारी पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘पर्याप्त तैयारी को लेकर मैं कहूंगा कि यह वह वास्तविकता है जिसका हम सामना कर रहे हैं. तीन हफ्ते पहले यहां (लंदन) आकर प्रैक्टिस मैच खेलना आदर्श होता लेकिन हमें वही करना होगा जो हम कर सकते हैं. यह मत सोचिए कि हमें बहाना बनाना है.’ दरअसल, रोहित शर्मा समेत कई भारतीय खिलाड़ी इस अहम मुकाबले से पहले आईपीएल खेल रहे थे. इसी के कारण उन्हें लंदन पहुंचने में देरी हुई. फिर टी20 फॉर्मेट से टेस्ट के लिए तैयार होने का भी वक्त नहीं मिल पाया क्योंकि एक भी प्रैक्टिस मैच नहीं था.

13 women among 14 MP constable trainees caught forging leave documents
BHOPAL: Fourteen newly recruited Madhya Pradesh police constables, including 13 women, who were on the verge of completing…