Sports

Indian Coach Rahul dravid may be exit from team india after odi world cup 2023 know his stats | Team India: 24 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला ये दिग्गज भी टीम इंडिया के नहीं आया काम, अब कभी भी हो सकती है छुट्टी!



Indian Coach Rahul Dravid Exit: भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. अब एक दिग्गज की कुर्सी भी खतरे में पड़ गई है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
209 रनों से हारी भारतीय टीमलंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले (WTC Final-2023) में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती पारी में 469 रन बनाए जिसके बाद भारतीय पारी 296 रन पर समाप्त हुई. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित की जिससे भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला. टीम इंडिया की फिर दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गई. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी थी. 
कोच की कुर्सी पर मंडराया खतरा
अब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है. द्रविड़ के कोच रहते टीम इंडिया को लगातार दूसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट में हार मिली. इससे पहले भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी. वहीं, यूएई में खेले गए एशिया कप में भारत को सुपर-4 राउंड में ही बाहर होना पड़ा.
24 हजार से भी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन
‘द वॉल’ से मशहूर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने क्रिकेट मैदान पर कई बड़े रिकॉर्ड बनाए और तोड़े. उन्होंने टेस्ट में 164 मैचों में कुल 13288 रन बनाए जबकि वनडे फॉर्मेट में 344 मैचों में 10889 रन जोड़े. वह अपने करियर में एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और कुल 31 रन बनाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 23794 रन बनाए.



Source link

You Missed

NIT Silchar suspends five Bangladeshi students for alleged involvement in campus violence
Top StoriesSep 16, 2025

एनआईटी सिलचर ने कैंपस हिंसा में संदिग्ध रूप से शामिल होने के आरोप में पांच बांग्लादेशी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।

गुवाहाटी: असम के सिलचर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने 8 सितंबर की रात के कैंपस हिंसा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

23 मीटर गहराई, 20 एस्केलेटर और 4 गेट, ऐसा है मेरठ का बेगमपुला स्टेशन, नमो भारत और मेट्रो एक साथ दौड़ेगी

मेरठ: वेस्ट यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस नवरात्र में देश की पहली रीजनल रैपिड…

Telangana ACB Unearths Rs.2 Cr Disproportionate Assets of TGSPDCL Officer
Top StoriesSep 16, 2025

तेलंगाना एसीबी ने टीजीएसपीडीसीएल अधिकारी के असमान्य संपत्ति के 2 करोड़ रुपये उजागर किए।

हैदराबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीसीबी) के जासूसों ने मंगलवार को टीजीएसपीडीसीएल इब्राहिमबाग असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर, अम्बेडकर एरुगु के…

Scroll to Top