Sports

Indian Batter Ajinkya Rahane will play for Leicestershire County after west indies Test series | Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे ने लिया चौंकाने वाला फैसला, विदेश जाकर इस टीम के लिए खेलेंगे!



Ajinkya Rahane County: भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अब विदेश जाने की तैयारी में लगे हैं. रहाणे ने हाल में भारतीय टीम में वापसी की थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) खेले. अब वह विदेशी टीम से खेलते नजर आएंगे.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विंडीज सीरीज के बाद यहां दिखेंगे रहाणेअगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इंग्लैंड जाएंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 2 टेस्ट की सीरीज के बाद रहाणे इंग्लिश काउंटी टीम लीसेस्टरशर की ओर से डिविजन दो में खेलेंगे. पूर्व भारतीय कप्तान रहाणे ने इसी महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final-2023) के साथ भारतीय टीम में सफल वापसी की थी.
जनवरी में ही ले लिया था फैसला
रहाणे ने जनवरी में लीसेस्टशर के साथ करार किया था और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का प्रतिनिधित्व करने के बाद उन्हें जून से सितंबर के बीच टीम के लिए आठ फर्स्ट क्लास मैच के अलावा पूरा रॉयल लंदन कप (50 ओवर का घरेलू टूर्नामेंट) खेलना था. हालांकि भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के कारण वह इस काउंटी टीम से नहीं जुड़ पाए. रहाणे ने धोनी की कप्तानी वाली टीम सीएसके के साथ अच्छा खेल दिखाया और इसी टीम ने 5वीं बार आईपीएल ट्रॉफी उठाई.
सीधे इंग्लैंड जाएंगे रहाणे
इस मामले की जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘अजिंक्य वेस्टइंडीज में दो टेस्ट (जिसके 24 जुलाई को खत्म होने की संभावना है) के बाद सीधे इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे और बाकी सीजन के लिए लीसेस्टरशर से जुड़ेंगे. वह अगस्त में रॉयल लंदन कप में खेलेंगे और सितंबर में संभवत: 4 काउंटी मैच खेलेंगे क्योंकि उनके सीमित ओवरों की टीम में जगह बनाने की उम्मीद नहीं है.’
WTC फाइनल में शतक से चूके
रहाणे दूसरी बार काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. इससे पहले वह 2019 सत्र में हैम्पशर की ओर से खेले थे, जब उन्हें 50 ओवर के वर्ल्ड कप की टीम से बाहर कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन में डब्ल्यूटीसी फाइनल में रहाणे शतक से चूक गए थे. भारत की पहली पारी में 89 रन बनाने वाले रहाणे ने हाल में 83 टेस्ट में 5000 रन पूरे किए.



Source link

You Missed

SC notice to Centre, ECI on plea seeking political parties to publish memorandum, rules on website

Scroll to Top