भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री के अनुसार केएल राहुल अपने टेस्ट करियर के स्वर्णिम दौर में हैं. उन्हें उम्मीद है कि भारत का यह सलामी बल्लेबाज आने वाले समय में कई शतक लगाएगा. बता दें कि राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘ केएल राहुल अपने लय में हैं. उन्हें अगले तीन-चार साल का पूरा फायदा उठाना होगा. मुझे लगता है कि वह ढेर सारे शतक लगाएंगे, क्योंकि वह भारत में भी काफी क्रिकेट खेल रहे हैं. इसलिए औसत जो भी हो, उनका स्कोर 50 के करीब होना चाहिए.’
शानदार फॉर्म में हैं राहुल
राहुल मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज में भारत के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उन्होंने तीन मैचों में 62.5 की औसत से 375 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है. वह वर्तमान में सीरीज में चौथा सबसे बड़ा कुल स्कोर रखते हैं और अब इंग्लैंड में भारत के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (4) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले मैं वह सिर्फ अब राहुल द्रविड़ (6) से पीछे हैं.
शास्त्री के अनुसार राहुल की सफलता तकनीकी और मानसिक दोनों तरह के सुधार का नतीजा है. शास्त्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि दुनिया में एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं था, जिसने उनकी क्षमता को नकारा हो और कहा हो कि वह (राहुल) प्रतिभाशाली नहीं हैं.’ उन्होंने कहा, ‘लोगों को इस बात से चिढ़ थी कि इतनी प्रतिभा के बावजूद वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था और इस सीरीज में आप राहुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देख रहे हैं. शास्त्री ने एक खास तकनीकी बदलाव पर भी प्रकाश डाला जिसने काफी फर्क डाला है.
‘तकनीक में बदलाव से आया बैटिंग में निखार’
उन्होंने कहा, ‘मैं देख रहा हूं कि उसने अपने अगले पैर, अपनी मूवमेंट और डिफेंडिंग करते समय थोड़ा सा बदलाव किया है. उनकी तकनीक में अच्छे बदलाव आए हैं जिससे उनके लिए मिड-विकेट की ओर शॉट मारना पहले से भी आसान हुआ है.’ उन्होंने आगे बताया कि कैसे इस बदलाव से राहुल की बल्लेबाजी में काफी निखार आया है. पहले जिस तरह वह आउट हो रहे थे, उसमें सुधार देखने को मिला है. 33 साल के राहुल के अब 35.3 की औसत से 3632 टेस्ट रन हैं, जिसमें 10 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. 5 मैचों की सीरीज में भारत 1-2 से पीछे चल रहा है. ऐसे में सभी की निगाहें 23 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच पर टिकी हैं.
FAQ
केएल राहुल का पूरा नाम क्या है?केएल राहुल का पूरा नाम कन्नौर लोकेश राहुल. उनका जन्म 18 अप्रैल 1992 को बैंगलोर के कर्नाटक में हुआ था.
क्या केएल राहुल RBI में वर्क करते हैं?जी हां, केएल राहुल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने 2018 में खेल कोटे के जरिए RBI में नौकरी शुरू की थी.
आईपीएल 2025 में केएल राहुल कितने रन बनाए?केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में 539 रन बनाए थे. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हुए यह रन बनाए.
aaj ka Mesh rashifal 19 december 2025 horoscope | today aries horoscope | love career business | आज का मेष राशिफल, 19 दिसंबर 2025
Today Aries Horoscope 19 December (आज का मेष राशिफल): आज का दिन धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद…

