Uttar Pradesh

Indian Army Bharti : एनसीसी करने वालों की सेना में सीधी भर्ती, सेलेक्ट हुए तो बनेंगे आर्मी ऑफिसर



Indian Army Bharti : भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत एनसीसी करने वालों की सीधी भर्ती निकाली है. फाइनल सेलेक्शन हो गया तो सेना में लेफ्टिनेंट रैंक पर शॉर्ट सर्विस कमीशन (अस्थायी भर्ती) मिलेगा. सेना की इस एंट्री स्कीम के लिए अविवाहित लड़कों के साथ लड़कियां भी अप्लाई कर सकती हैं. 56वी एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए आवेदन 8 जनवरी को शुरू हुआ है. इसकी लास्ट डेट 6 फरवरी 2024 है. आवेदन सेना की भर्ती वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर करना होगा.

एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम में सबसे पहले सर्विस सेलेक्शन बोर्ड इंटरव्यू लेता है. जिसे शॉर्ट में एसएसबी इंटरव्यू कहते हैं. यह पांच दिन का होता है. इस दौरान कई तरह के शारीरिक और मानसिक टेस्ट होते हैं. एसएसबी इंटरव्यू सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के प्रयागराज, भोपाल, बैंगलोर और जालंधर केंद्रों पर आयोजित किए जाते हैं. इंटरव्यू के सभी राउंड क्लियर करने के बाद फाइनल रिजल्ट जारी होता है. इसमें सेलेक्शन हुआ तो ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में 49 सप्ताह की ट्रेनिंग करनी होगी. यहां से पास आउट होने के बाद सेना में लेफ्टिनेंट रैंक पर कमीशन मिलेगा. सेना में ऑफिसर रैंक पर भर्ती होने के बाद लेवल-10 के अनुसार 56,100 -1,77,500 रुपये पे स्केल की सैलरी मिलेगी.

उम्र सीमा

एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए आवेदन करना है तो उम्र 19 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदक का जन्म दो जुलाई 1999 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता

किसी भी विषय में 50 फीसदी मार्क्स से ग्रेजुएशन पास करने वाले 56वीं एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ में एनसीसी सी सर्टिफिकेट परीक्षा बी ग्रेड के साथ पास होना चाहिए.

कितने पदों पर होगी भर्ती

एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के जरिए पुरुषों के लिए 50 और महिलाओं के लिए 5 वैकेंसी है. इस तरह कुल 55 उम्मीदवारों का सेलेक्शन होगा.

ये भी पढ़ें Agniveer Bharti 2024 : अग्निवीर भर्ती के बदल गए नियम, अब होगा यह नया टेस्ट, जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Indian Army jobs: इंजीनियरिंग के बाद सीधे बनते हैं आर्मी ऑफिसर, बीटेक थर्ड ईयर में सेलेक्शन करती है सेना

.Tags: Government jobs, Indian Army Recruitment, Jobs in indiaFIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 19:27 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top