Sports

indian 1983 world cup winning captain kapil dev team india captain rohit sharma selectors | Team India: रोहित की इस बात पर बुरी तरह भड़क उठे कपिल देव, सरेआम पूछा- चल क्या रहा है ये?



IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी हुई है. इसी बीच सभी की नजरें टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर हैं. रोहित की फॉर्म पिछले कुछ समय से अच्छी नहीं रही है और इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने से भी मना कर दिया था, जिसके बाद उनके ऊपर लगातार सवाल उठ रहे थे. अब टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने भी रोहित पर सवाल खड़े किए हैं. 
रोहित से खफा हुए कपिल देव
आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा का बल्ला एकदम खामोश रहा था, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में फॉर्म खोजने की कोशिश करेंगे. लेकिन उन्होंने रेस्ट लेकर सभी को चौंका दिया. इसी बीच कपिल देव ने रोहित पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि रोहित ने रेस्ट खुद लिया था, या उसे रेस्ट लेने के लिए कहा गया था? ये बात सिर्फ सेलेक्टर्स जानते हैं.
कपिल ने आगे कहा, ‘रोहित शर्मा बेहतरीन बल्लेबाज हैं और इसमें कोई शक नहीं है. मगर आप 14 मैचों में पचास तक भी नहीं पहुंच पाएंगे तो सवाल तो उठेंगे. चाहे गैरी सोबर्स हो या डॉन ब्रेडमैन, विराट कोहली हो या सचिन तेंदुलकर,सुनील गावस्‍कर या विव रिचर्ड्स, अगर लंबे समय से खराब फॉर्म में रहेंगे तो सवाल खड़े होंगे. सिर्फ रोहित शर्मा ही जवाब दे सकते हैं कि क्‍या हो रहा है. यह काफी ज्‍यादा क्रिकेट का दबाव है या फिर उन्‍होंने बल्लेबाजी का आनंद उठाना छोड़ दिया है.’
कोहली पर भी भड़के कपिल देव
इस अहम मुकाबले से पहले एक बार फिर विराट कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं. भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल उठाए हैं. कपिल देव ने विराट कोहली पर तंज कसते हुए कहा है कि अगर आपका प्रदर्शन ठीक नहीं हैं तो लोगों से चुप रहने की उम्मीद भी बिल्कुल न करें. 
कपिल देव ने अनकट पर बातचीत में कहा, ‘अगर आप रन नहीं बनाएंगे, तो लोगों को तो यही लगेगा कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है. लोग सिर्फ आपके प्रदर्शन को देखते हैं और अगर आपका प्रदर्शन ठीक नहीं है तो लोगों से चुप रहने की उम्मीद बिल्कुल भी न करें.’  



Source link

You Missed

ताजमहल गेट पर अचानक क्यों रुक गई साध्वी चंचल नाथ की एंट्री? वजह आपको चौंका देगी, फोटोज़ में देखें पूरा सीन
Uttar PradeshNov 7, 2025

ताजमहल गेट पर अचानक क्यों रुक गई साध्वी चंचल नाथ की एंट्री? वजह आपको चौंका देगी, फोटोज़ में देखें पूरा सीन

ताजमहल में अघोरी साध्वी के साथ हुआ विवाद, CISF ने डमरू को ले जाने से किया इनकार ताजमहल…

CBI registers case against ex-Punjab DGP, his wife in connection with their son’s death
Top StoriesNov 7, 2025

सीबीआई ने पूर्व पंजाब डीजीपी और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो उनके बेटे की मौत से जुड़ा हुआ है।

चंडीगढ़: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व पंजाब पुलिस महानिदेशक मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री रज़िया…

Scroll to Top