Sports

India women s boxing coach Bhaskar Bhatt resigns before Asian Games | Team India: भारतीय टीम के हेड कोच ने अचानक दिया इस्तीफा, खेल जगत में मची सनसनी!



India women’s boxing coach Bhaskar Bhatt resigns: महिला मुक्केबाजी के हेड कोच भास्कर भट्ट (Bhaskar Bhatt) ने अपना पद छोड़ दिया है. भास्कर भट्ट ने भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) के हाई परफोर्मेंस निदेशक की अपनी नई भूमिका पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ये बड़ा फैसला लिया है. सितंबर में होने वाले एशियाई खेलों से दो महीने से कुछ अधिक समय पहले भास्कर ने इस्तीफा दिया है. एशियाई खेल महाद्वीप के मुक्केबाजों के लिए पहली ओलंपिक क्वालीफायर प्रतियोगिता है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
भास्कर भट्ट ने इस वजह से दिया इस्तीफा
इस महीने की शुरुआत में भास्कर को साइ (Sports Authority of India) में हाई परफोर्मेंस निदेशक नियुक्त किया गया था. अपनी नई भूमिका के तहत वह साइ के सभी राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (एनसीओई) में पुरुष और महिला मुक्केबाजी को देखेंगे. एलोर्डा कप के लिए दूसरे दर्जे की भारतीय टीम के साथ कजाखस्तान में मौजूद भास्कर ने पीटीआई से कहा, ‘जब कुछ दिन पहले मुझे मुक्केबाजी का साइ का हाई परफोर्मेंस निदेशक नियुक्त किया गया तो इसके साथ काफी जिम्मेदारियां आईं. मैं अपनी नई भूमिका से न्याय करन चाहता हूं.’
भास्कर भट्ट (Bhaskar Bhatt) ने आगे कहा, ‘राष्ट्रीय शिविर (एनआईएस पटियाला में) में हाई परफोर्मेंस निदेशक (बर्नार्ड डुने) और विदेशी कोच (दमित्री दमित्रुक) मौजूद थे जो लड़कियों का आकलन और मार्गदर्शन कर रहे थे. इसलिए मैंने आग्रह किया कि मुझे अपनी नई भूमिका पर पूर्णकालिक तौर पर ध्यान केंद्रित करने की स्वीकृति दी जाए.’
बर्नार्ड डुने के आने के बाद हुए कई बदलाव
पिछले साल अक्टूबर में आयरलैंड के डुने के आने के बाद से भारतीय मुक्केबाजी में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. फरवरी में द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता सीए कुटप्पा की भारतीय पुरुष मुक्केबाजी टीम के मुख्य कोच के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए वापसी हुई. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने डुने की सलाह पर यह फैसला किया. कुटप्पा ने नरेंद्र राणा की जगह ली जिन्हें अक्टूबर 2021 में मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. इसके बाद दमित्री दमित्रुक को पुरुष और महिला टीम के विदेशी कोच के रूप में लाया गया. और अब भास्कर ने महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में अपना पद छोड़ दिया है.
नवंबर 2021 में मिली थी ये जिम्मेदारी
भास्कर भट्ट (Bhaskar Bhatt) ने नवंबर 2021 में महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. इससे पहले वह 2017 से युवा टीम के साथ थे और 2005 से 2012 तक सीनियर महिला टीम के शिविर में सहायक कोच रहे. भास्कर के मार्गदर्शन में भारतीय मुक्केबाजों ने इस्तांबुल में 2022 वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक सहित तीन पदक जीते. मार्च में जब चार मुक्केबाज वर्ल्ड चैंपियन बने तो वह डुने और दमित्रुक के साथ काम कर रहे थे.



Source link

You Missed

At least 13 dead, 16 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 16, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत, 16 लोग लापता हो गए हैं।

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और जलप्रवाह ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है।…

Pregnant tribal woman dies after being carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads
Top StoriesSep 16, 2025

गर्भवती आदिवासी महिला की मौत, अस्पताल पहुंचने के लिए 5 किमी दूरी पर कपड़े के झोले में ले जाने के कारण

चोटा उदेपुर की ग्रामीण आबादी के लिए सड़कें एक जीवन रक्षक साबित हो सकती हैं, लेकिन यहां के…

Scroll to Top