India vs Bangladesh: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर ब्लाइंड क्रिकेट का टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम ने मैच में 120 रनों से जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने तीसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. इससे टीम इंडिया ने साल 2012 में और साल 2017 में खिताब जीता था.
टीम इंडिया ने जीता खिताब
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए. जिसके जवाब में बांग्लादेश टीम 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के प्लेयर्स ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया. भारतीय टीम के लिए सुनील रमेश और अजय कुमार रेड्डी ने तूफानी शतक लगाए. इनकी वजह से ही टीम इंडिया बड़े स्कोर तक पहुंच पाई. सुनील रमेश ने 136 रन और अजय कुमार ने 50 गेंदों में 100 रन बनाए. सुनील रमेश को उनकी शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया.
#INDvBAN #BlindCricket #WorldCup2022 pic.twitter.com/Hnn0gwNDzc
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) December 16, 2022
Source link
PM Modi targets Congress with dynastic politics jibe
Modi referred to the contributions of Sardar Vallabhbhai Patel, the first deputy PM and Union home minister of…

