Sports

india will face new zealand in under 19 world cup 2023 super six match know streaming details pitch report | U-19 World Cup: जीत का चौका लगाने उतरेगी ‘यंग’ टीम इंडिया, वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से भिड़ंत



India vs New Zealand, Under-19 World Cup 2024: अंडर-19 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में तहलका मचाने के बाद भारत का मुकाबला सुपर सिक्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ है. मैच मैंगौंग ओवल के ब्लोमफ़ोन्टेन में खेला जाएगा. एक तरफ भारत ने अभी तक खेले सभी मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 3 में से 2 जीत के साथ यहां पहुंची है. भारत के लिए एक अच्छी खबर यह है कि टीम को उसी मैदान पर सुपर सिक्स का यह मैच खेलना है जहां अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है. भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 1:30 से शुरू होगा.
भारत ने जीते सभी मैचभारत ने अभी तक खेले अपने ग्रुप के सभी मैचों में जीत दर्ज की है. भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को 84 रन से मात दी. इसके बाद दूसरे मैच में आयरलैंड को 201 रन से पटखनी. वहीं, अमेरिका के खिलाफ हुए मैच में भी 201 रन से बड़ी जीत दर्ज कर भारत ने अजेय लय बरकरार रखी है. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम ने अपने ग्रुप नेपाल और अफगानिस्तान को हराकर सुपर सिक्स में जगह बनाई. आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी. भारत अपने ग्रुप में टॉप पर रहा जबकि न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर रहा.
भारत vs न्यूजीलैंड अंडर-19, सुपर सिक्स वर्ल्ड कप मैच का लाइव कहां देखें?
भारत vs न्यूजीलैंड अंडर-19, सुपर सिक्स वर्ल्ड कप मैच को डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है.
भारत vs न्यूजीलैंड अंडर-19, सुपर सिक्स वर्ल्ड कप मैच टीवी पर कैसे देखें?
भारत vs न्यूजीलैंड अंडर-19, सुपर सिक्स वर्ल्ड कप मैच का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.
दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वॉड 
भारत U19 टीम: आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी, सौम्य पांडे, अंश गोसाई, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, रुद्र पटेल, प्रेम देवकर, मोहम्मद अमान, इनेश महाजन.
न्यूजीलैंड U19 टीम: टॉम जोन्स, ल्यूक वॉटसन, स्नेहित रेड्डी, ओलिवर तेवतिया, ऑस्कर जैक्सन (कप्तान), लाचलान स्टैकपोल, ज़ैक कमिंग, सैम क्लोड (डब्ल्यू), मैट रोव, रयान सोर्गस, मेसन क्लार्क, जेम्स नेल्सन, एलेक्स थॉम्पसन, इवाल्ड स्क्युडर, रोबी फॉल्क्स.



Source link

You Missed

Tulsi Gabbard visits US-operated Civil-Military Coordination Center in Israel
WorldnewsNov 4, 2025

तुलसी गब्बर्ड ने इज़राइल में अमेरिकी संचालित सिविल-मिलिट्री सहयोग केंद्र का दौरा किया

अमेरिकी निदेशक सामरिक संचार केंद्र (CMCC) में एक अनपेक्षित यात्रा पर गए, जो अमेरिकी सेना द्वारा चलाया जा…

Scroll to Top