Sports

India wanted to take revenge for ODI World Cup defeat against Australia in T20 World Cup Rohit Sharma reveled | इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया का जानी दुश्मन बन गया था भारत! रोहित शर्मा का खुलासा- हमने यूं लिया बदला



India vs Australia T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट के लिए 19 नवंबर 2023 का दिन हमेशा ‘काले दिनों’ में एक रहेगा. टीम इंडिया को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख से अधिक दर्शकों के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हरा दिया था. उस हार ने रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित टीम के सभी सदस्यों का दिल तोड़ दिया था. उसी समय खिलाड़ियों ने सोच लिया था कि इस कंगारू टीम से जल्द ही बदला लेना होगा और उन्हें कुछ महीनों बाद मौका भी मिल गया.
भारत के सामने आ गया था ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 2024 टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हो गईं. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 में जीत हासिल करनी थी. दूसरी तरफ अफगानिस्तान से अप्रत्याशित हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए मैच जीतना जरूरी था. टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने का प्लान बनाया और फिर कंगारू टीम को हराकर टूर्नामेंट से बाहर भी कर दिया.
ये भी पढ़ें: ​19 टेस्ट में 80 विकेट…वेस्टइंडीज में आया खौफनाक गेंदबाज, पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलिया को रुलाया
बदला लेने का प्लान
भारतीय टीम इसके बाद सेमीफाइनल में पहुंच गई और फिर फाइनल तक का सफर भी तय किया. वहां साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीत लिया. तत्कालीन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मैच में 92 रन बनाए थे. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में एक बड़ा खुलासा किया. पूर्व टी20 कप्तान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने उनके लिए 19 नवंबर को बर्बाद कर दिया था और खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया को एक ‘उपहार’ देना चाहते थे.
ये भी पढ़ें: 8 मैच और 90000 टिकट…विराट-रोहित का क्रेज, 4 महीने पहले ही ऑस्ट्रेलिया के ग्राउंड ‘हाउसफुल’
रोहित ने किया खुलासा
रोहित ने कहा कि खिलाड़ियों को पता था कि अगर वे ऑस्ट्रेलिया को हराते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. रोहित ने कहा, ”ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप फाइनल में हमारा और पूरे देश का 19 नवंबर बर्बाद कर दिया था. इसलिए हमें भी उन्हें एक उपहार देना चाहिए. इस तरह की बातें ड्रेसिंग रूम में की गई थीं. हमारे मन में था कि अगर हम यह मैच जीतते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया इस टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा.” टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के बाद रोहित शर्मा , विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. अब हाल ही में रोहित और विराट ने टेस्ट को भी अलविदा कह दिया है.



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshDec 17, 2025

गुजरात की क्लासिक डिश में हेल्दी ट्विस्ट, क्या आपने किया ट्राई, नाश्ते के लिए परफेक्ट, ऐसे करें घर पर तैयार – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 18:45 ISTक्या आपने कभी ढोकले में हेल्थ का ट्विस्ट चखा है? गुजरात की इस…

Scroll to Top