IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज में केएल राहुल एक युवा टीम की कमान संभालने वाले हैं. टीम के ज्यादातर खिलाड़ी काफी युवा हैं. ऐसे में ये देखना खास होगा कि इस दौरे पर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या रहती है. हम इस रिपोर्ट में आपको जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले पहले वनडे में भारत की एक संभावित प्लेइंग 11 के बारे में बताने जा रहे हैं.
धवन और राहुल करेंगे ओपनिंग
जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के लिए ओपनिंग शिखर धवन और केएल राहुल ही करेंगे. राहुल जहां इस दौरे पर कप्तान हैं, वहीं धवन टीम की उपकप्तानी संभाल रहे हैं. ऐसे में इन दोनों के अलावा कोई तीसरा बल्लेबाज ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाले, इसका चांस बेहद कम है.
ऐसा हो सकता है मिडिल ऑर्डर
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के मिडिल ऑर्डर में कुछ युवा खिलाड़ियों को देखा जा सकता है. तीन नंबर क जिम्मेदारी शुभमन गिल संभालते हुए नजर आ सकते हैं. गिल ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था. वहीं नंबर चार के लिए ईशान किशन एक दावेदार हो सकते हैं. इसके अलावा दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी को भी मिडिल ऑर्डर में देखा जा सकता है.
अक्षर और शार्दुल होंगे ऑलराउंडर
इस टीम में ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को चुना जा सकता है. अक्षर स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ घातक बल्लेबाजी करते हैं. वहीं शार्दुल तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे. ये दोनों इस पूरे दौरे पर भारत के दो ऑलराउंडर रहेंगे.
गेंदबाजी लाइन अप रहेगा ऐसा
वहीं भारत के गेंदबाजी लाइन अप में युवा खिलाड़ियों को देखा जा सकता है. प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज टीम के दो तेज गेंदबाज होंगे. वहीं कुलदीप यादव टीम में प्रमुख स्पिनर के तौर पर नजर आ सकते हैं.
पहले वनडे के लिए भारत की संभावित 11:
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.
3 वनडे के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उपकप्तान), ऋुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.
NYC mayoral candidate Zohran Mamdani backed by UK’s Jeremy Corbyn
NEWYou can now listen to Fox News articles! Jeremy Corbyn, the former UK Labour Party leader expelled from…

