Sports

india vs zimbabwe team india kl rahul statement after match ind vs zim 2nd one day | IND vs ZIM: जीत के बाद कप्तान केएल राहुल का बड़ा बयान, इन खिलाड़ियों को बताया टीम का असली हीरो



IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से मात दी. इसी के साथ भारतीय टीम ने इस सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त भी हासिल कर ली है. पहले मैच की ही तरह दूसरे मैच में भी टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया. दूसरे मैच में जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने एक बड़ा बयान दिया. 
राहुल ने दिया बड़ा बयान 
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने जिम्बाब्वे से दूसरा वनडे पांच विकेट से जीतने के बाद शनिवार को कहा कि हर किसी का बुरा दिन आता है, मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगा जब मैं जल्दी आउट हो गया. राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘आज दूसरे लड़कों का दिन था, स्कोर छोटा था तो हमने पूरा लुत्फ लिया. मैं ओपन करने इसी वजह से आया था कि पिच पर समय बिता सकूं लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उनके पास कई अच्छे गेंदबाज हैं.’
सभी खिलाड़ियों की तारीफ
केएल राहुल ने कहा,  ‘हमने पिछली सीरीज में भी देखा था तो उन्होंने बांग्लादेश को हराया था. मैंने घर पर बैठकर वह सीरीज देखी थी, कैसे उन्होंने प्रदर्शन किया था. उनके गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के तौर पर हमें मुश्किल में डाला.’ कप्तान ने कहा, ‘हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं, हम सीरीज जीतने आए हैं. उम्मीद है कि सोमवार को हम एक और बार अच्छा प्रदर्शन करके ऐसा करने में कामयाब रहेंगे. हम जहां भी जाते हैं तो हमें भारतीय फैंस से अच्छा सपोर्ट मिलता है और यह देखकर काफी अच्छा लगता है.’
सैमसन ने भी कही ये बात
अपनी नाबाद 43 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने संजू सैमसन ने कहा, ‘रन बनाकर अच्छा लग रहा है. आप जितना समय पिच पर बिताते हो तो अच्छा लगता है और जब आप यह देश के लिए कर रहे हों तो खास हो जाता है. हां मैंने तीन कैच लिए लेकिन अच्छा नहीं लगा कि मैंने स्टंपिंग का मौका छोड़ दिया. इस मैच में गेंदबाजों ने लेंथ को बहुत जल्दी पकड़ लिया. गेंद अच्छी गति से मेरे पास विकेट के पीछे आ रही थी.’



Source link

You Missed

ayodhya
Uttar PradeshNov 10, 2025

11 नवंबर को बदल जाएगी गुरु की चाल, क्या आपकी राशि पर पड़ेगा शुभ प्रभाव? जानें किसको मिलेगा सबसे बड़ा फायदा

Last Updated:November 10, 2025, 11:51 ISTअयोध्या: व्यक्ति के जीवन में सभी 12 राशियों और नौ ग्रहों का विशेष…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

दो हजार रुपये की लागत में पचास हजार रुपये की कमाई! जानें खेती से मालामाल होने का यह ‘फर्रुखाबादी फॉर्मूला’

फर्रुखाबाद के किसान अखिलेश ने पारंपरिक खेती छोड़कर गेंदा के फूलों की खेती कर मिसाल पेश की है.…

Scroll to Top