Sanju Samson Catch: भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में सीरीज जीत ली है. टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया है. जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. इससे पहले उन्होंने फील्डिंग में भी अपना जलवा दिखाया और शानदार कैच लपक कर सभी को हैरान कर दिया.
Sanju Samson ने पकड़ा ये कैच
जिम्बाब्वे टीम का पहला विकेट ओपनर बल्लेबाज ताकुदज्वानशे काइटीनो के रूप में गिरा. भारत के लिए पारी का 9वां ओवर मोहम्मद सिराज करने आए. इस ओवर की चौथी गेंद को काइटीनो कट करना चाहते थे, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए और गेंद संजू सैमसन (Sanju Samson) के सुरक्षित दस्तानों में चली गई. संजू सैमसन ने हवा में उड़ते हुए ये कैच पकड़ा, जिसे देखकर किसी को यकीन नहीं हुआ. मुकाबले में संजू सैमसन ने कुल तीन कैच लपके.
Un #SanjuSamsonWht a beautifInd vs Zim 2022 pic.twitter.com/ex3rKY7Sus
— AAugust 20, 2022
बल्लेबाजी में दिखाया दम
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इसके बाद बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखाया. जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिला. एक समय टीम इंडिया 4 विकेट गंवा मुश्किल में फंसती हुई नजर आ रही थी, लेकिन संजू सैमसन ने अपनी क्लासिक बैटिंग से टीम इंडिया को जीत दिला दी. संजू सैमसन ने 39 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली, जिसमें चार लंबे छक्के शामिल थे. उनके खतरनाक प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला.
भारत ने जीती सीरीज
टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त ले ली है. 162 रनों के टारगेट को आसानी से टीम इंडिया ने 26वें ओवर में ही हासिल कर लिया. इस मैच को संजू सैमसन ने एक लंबा छक्का मारकर मैच टीम इंडिया की झोली में डाल दिया. टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 33-33 रनों की पारी खेली. वहीं संजू सैमसन ने शानदार 43 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 25 रनों की पारी खेली.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Source link
Shivraj Patil’s last rites performed with state honours; Om Birla, Kharge present
In between, he was a member of the Maharashtra legislative assembly from Latur for two terms between 1972…

