India vs Zimbabwe ICC T20 World Cup 2022: भारतीय टीम ने सुपर-12 के अपने आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हरा दिया. इस मैच में केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने शानदार बैटिंग की. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने अपनी बॉलिंग से सभी का दिल जीत लिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय हैं. लाइव मैच में उनसे मिलने एक फैन मैदान में घुस गया, जिसके लिए उसे बड़ा जुर्माना भरना पड़ेगा.
मैदान में घुसा फैन
क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से मिलने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. इसकी बानगी भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में देखने को मिली. जिम्बाब्वे की पारी के 17वें ओवर में जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी. तब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से मिलने के लिए अचानक एक फैन मैदान में घुस गया, जिसे सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया. इसके बाद रोहित खुद उसके पास आए और सिक्योरिटी गार्ड्स से उसे आराम से ले जाने को कहा.
— Rohirat fanpag@cricket_katta11) November 6, 2022
लगाया गया जुर्माना
मैदान से बाहर जाते समय रोहित शर्मा के फैन की आंखों में आंसू भी देखने को मिले, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैदान में सुरक्षा में बाधा डालने के लिए युवा फैन पर लगभग साढे 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
. pic.twitter.com/eQ4Pw6UJt2
—November 6, 2022
भारतीय टीम ने जीता मैच
भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. टीम इंडिया की तरफ केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारियां खेली. सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 गेंदों में ही 61 रन बनाए. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उन्होंने अपनी आतिशी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया. उनका साथ मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन तरीके से निभाया. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने चार ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Source link

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…