Sports

india vs western australia rishabh pant flop performance batting wicketkeeper rohit sharma t20 world cup | Team India: रोहित के लिए सिरदर्द बनेगा ये प्लेयर! T20 वर्ल्ड कप से पहले ही बुरी तरह से हुआ फ्लॉप



Indian Team: टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होना है. इसके लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. लेकिन एक स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया की परेशानी बना हुआ है. ये प्लेयर टी20 वर्ल्ड कप से पहले हुए दोनों ही वॉर्म अप मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहा है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में ये खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा के लिए बड़ा सिरदर्द बना सकता है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 
इस खिलाड़ी ने किया खराब प्रदर्शन 
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दोनों ही प्रैक्टिस मैच में ऋषभ पंत बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गया. वह टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी बन गए. रन बनाना तो दूर वह क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं. दूसरे अभ्यास मैच में पंत ने सिर्फ 9 बनाए. वहीं, पहले मैच में उनके बल्ले से 6 रन निकले. 
प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल
जब भी टीम इंडिया को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होती है. वह टीम इंडिया की नाव बीच मंझधार में छोड़कर पवेलियन लौट जाते. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है. पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए दिनेश कार्तिक से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ रही है. 
एशिया कप में भी रहे फ्लॉप 
ऋषभ पंत एशिया कप में भी फ्लॉप साबित हुए थे. टी20 एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 20, श्रीलंका के खिलाफ 17 और पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन बनाए थे. वहीं, साउथ अफ्रीका सीरीज में भी वह प्रभावित करने में नाकामयाब साबित हुए थे. तीसरे टी20 मैच में ओपनिंग करते हुए उन्होंने 27 रन बनाए थे. पंत ने अब तक ओवरऑल 164 पारियों में 4328 रन बनाए हैं. 2 शतक और 22 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 145 का है.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top