Sports

india vs west indies t20 series due to 3 reasons india win series rohit sharma pant hardik ravi bishnoi | IND vs WI: इन 3 वजहों से भारत ने टी20 सीरीज 4-1 से जीती, वेस्टइंडीज टीम को किया चारों खाने चित



India vs West Indies: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. टीम इंडिया की तरफ से कई स्टार खिलाड़ियों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया. इन प्लेयर्स के दम पर ही टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा किया. वेस्टइंडीज में टीम इंडिया के सीरीज जीतने के तीन अहम कारण रहे हैं. 
मिडिल ऑर्डर ने दिखाया दम 
वेस्टइंडीज टूर पर भारतीय मिडिल ऑर्डर ने बहुत ही धमाकेदार खेल दिखाया. टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ताबड़तोड़ अंदाज में 19 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली. वहीं, पंत ने भी दूसरे प्लेयर्स के साथ अहम साझेदारियां निभाईं. मिडिल ऑर्डर के प्लेयर्स का फॉर्म में आना बहुत ही जरूरी है. इससे भारत को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में फायदा मिलेगा. 
टीम के पास है धाकड़ कप्तान 
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया प्रचंड फॉर्म में चल रही है. रोहित ने प्लेइंग इलेवन में बहुत बदलाव किए, जिससे सभी खिलाड़ियों की काबिलियत को जानने का मौका मिला. वहीं, वह गेंदबाजी में अच्छे तरीके से बदलाव करते हैं, जिससे विरोधी टीम को आउट करने में मदद मिली. DRS लेने के भी रोहित शर्मा महारथी हो चुके हैं. 
स्पिनर्स ने किया कमाल 
वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के स्पिनर्स ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया. इनमें रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) शामिल हैं. पांचवें टी20 मैच में अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. रवि बिश्नोई ने 2.4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं, कुलदीप यादव ने चार ओवर में 12 देकर 3 विकेट अपने खाते में दर्ज किए. इन गेंदबाजों की वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Nitish Kumar announces Rs 1,000 monthly aid for unemployed graduates in Bihar
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार में बेरोजगार प्रोफेशनलों के लिए नितीश कुमार ने 1,000 रुपये प्रति माह की सहायता की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने…

Scroll to Top