India vs West Indies: भारत ने वेस्टइंडीज के तीसरा वनडे मैच 119 रनों से जीत लिया. इसी के साथ भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. टीम इंडिया ने पहली बार वेस्टइंडीज की धरती पर पहली बार क्लीन स्वीप (Clean Sweep) किया है. टीम इंडिया (Team India) के लिए एक स्टार प्लेयर ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया है. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देता है.
नंबर तीन का बड़ा दावेदार बना ये खिलाड़ी
विराट कोहली (Virat Kohli) को वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया गया था. उनकी जगह बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वेस्टइंडीज दौरे पर मिले मौके को पूरी तरह से भुनाया. उनकी वजह से ही टीम इंडिया सीरीज में क्लीन स्वीप करने में सफल रही. हर दिन के साथ श्रेयस अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ किया दमदार प्रदर्शन
वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले वनडे में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 57 गेंदों पर 54 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 94.73 की स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं दूसरे वनडे में उन्होंने 71 गेंदों पर 88.73 की स्ट्राइक रेट से 63 रन की पारी खेली. ये उनका लगातार दूसरा अर्धशतक था. तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 44 रनों की पारी खेली. वह टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की मजबूत रीढ़ बन गए हैं.
टीम इंडिया को जिताए कई मैच
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि चंद गेंदों में ही भारत को हारे हुए मैच जिता सकें. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 29 वनडे खेले हैं जिसमें उनके नाम 42.56 की औसत से 1064 रन दर्ज हैं. श्रेयस अय्यर 42 टी20 मैच भी खेल चुके हैं और 34.48 की औसत से 931 रन बनाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 5 टेस्ट मैचों में 422 रन बनाए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
123-year-old clock gifted by Lord Curzon to Golden Temple restored
CHANDIGARH: The 123-year-old manual clock, which was gifted to the Golden Temple by Lord Curzon, who was the…

