India vs West Indies Series: टीम इंडिया 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेल जाएंगे. भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार 2019 में सभी फॉर्मेट के मैचों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था और हर फॉर्मेट में सीरीज जीती थी. पिछले साल उन्होंने वहां वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली थी और दोनों में जीत हासिल की थी.
कैसे देख सकते हैं IND vs WI सीरीज के लाइव मैच?टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबलों का का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क या स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर नहीं होगा. इस मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड (Fan Code) एप्लीकेशन पर की जाएगी. पिछली बार भी फैन कोड (Fan Code) पर ही भारत-विंडीज के मैच दिखाए गए थे. वहीं, जिओ सिनेमा पर ही इस दौरे की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.
TV पर मैच देखने के लिए केवल एक रास्ता
टीवी पर मैच का लुत्फ उठाने के लिए बहुत आसान तरीका है. फैंस दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल (DD Sports) पर लाइव मैच देख सकते हैं. सिर्फ दूरदर्शन ही ऐसा माध्यम जिसके जरिए आप टीवी पर भारत-विंडीज के बीच खेले जाने वाले मैचों का आनंद ले सकते हैं.
वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल-
12 से 16 जुलाई, पहला टेस्ट, डोमिनिका20 से 24 जुलाई, दूसरा टेस्ट, त्रिनिदाद27 जुलाई, पहला वनडे, बारबाडोस29 जुलाई, दूसरा वनडे, बारबाडोस1 अगस्त, तीसरा वनडे, त्रिनिदाद3 अगस्त, पहला टी-20, त्रिनिदाद6 अगस्त, दूसरा टी-20, गुयाना8 अगस्त, तीसरा टी-20, गुयाना12 अगस्त, चौथा टी-20, फ्लोरिडा13 अगस्त, पांचवां टी-20, फ्लोरिडा
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया-
भारत का टेस्ट स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
भारत का वनडे स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
Saint community resents attachment notices to Varanasi mutts, temples over tax arrears
Devacharya said the Patalpuri Mutt alone has received an attachment notice for tax arrears exceeding Rs 2 lakh.Monasteries…

