Sports

India vs West Indies Rohit Sharma ajit agarkar fitness ahmedabad IND VS WI odi t20 series Indian team captaincy| Rohit Sharma की कप्तान के तौर पर हैं ये 2 चुनौतियां, ये है कमजोरी, दिग्गज का खुलासा



नई दिल्ली: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज से नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे, लेकिन उससे पहले ही पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा के लिए दो चुनौतियां बताई हैं. 
अगरकर ने बताईं ये चुनौतियां 
पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का मानना है कि भारत के सफेद गेंद के नए कप्तान रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ी चुनौती अगले 24 महीनों में होने वाले टी20 और वनडे वर्ल्ड कप तक फिट बने रहने की है. विराट कोहली के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को कप्तान नियुक्त किया. बाद में कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हटाकर यह जिम्मेदारी रोहित को सौंपी गई. अगरकर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह अच्छी चीज है कि सफेद गेंद के प्रारूप के लिए एक कप्तान हो और अब रोहित के पास यह जिम्मेदारी है.’
फिट रहना होगा समस्या
टी20 विश्व कप इस साल के अंत में आस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा, जबकि वनडे अगले साल होगा. अगरकर को लगता है कि कप्तान को टीम के साथ मौजूद रहना चाहिए और उनका मानना है कि यही चीज पूर्व कप्तान कोहली और एमएस धोनी के लिये भी कारगर रही थी. अगरकर ने कहा, ‘इसलिए रोहित शर्मा के लिये चुनौती – मेरी राय में – फिट बने रहने और अब से सफेद गेंद के क्रिकेट में वर्ल्ड कप तक हर टूर्नामेंट में खेलने की है, क्योंकि आप टीम के साथ कप्तान चाहते हो – यह विराट कोहली की मजबूती थी और उनसे पहले एमएस धोनी की भी, वे शायद ही कभी मैच से बाहर होते थे और दोनों ही फिट रहते थे.’
साउथ अफ्रीका दौरे से रहे थे बाहर 
रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेले थे. उन्हें फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे से भी बाहर होने के लिए बाध्य होना पड़ा था, क्योंकि वह चयन समिति के टीम की घोषणा से पहले पूर्ण फिटनेस हासिल नहीं कर सके थे. हैमस्ट्रिंग की समस्या बार बार उभरती रहती है जिसके कारण उन्हें 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले दो टेस्ट मैच और सफेद गेंद के चरण में भी बाहर बैठना पड़ा था. हालांकि अब रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे जो छह फरवरी से अहमदाबाद में वनडे के साथ शुरू हो रही है.



Source link

You Missed

SRS ग्रुप के मालिक को भारत वापस लाया गया, ₹2200 करोड़ की धोखाधड़ी में है आरोपी
Uttar PradeshNov 6, 2025

कुएं के ऊपर बना अनोखा पंचमुखी हनुमान मंदिर, जहां छिपे हैं अध्यात्म के रहस्य।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर शहर में एक अद्वितीय और प्रसिद्ध मंदिर है, जिसे पंचमुखी हनुमान मंदिर कहा जाता…

12-year-old dies by suicide at Arunachal Sainik School, family alleges torture by seniors; eight students detained

Scroll to Top