Sports

India vs West Indies Ravindra Jadeja must be in indian test team scored 3 triple centuries in fc cricket | वेस्टइंडीज दौरे के लिए इस दिग्गज को नहीं छोड़ सकते सेलेक्टर्स, जड़ी हैं 3 ट्रिपल सेंचुरी!



India vs West Indies Test Squad: भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) में ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया. इससे टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने का सपना लगातार दूसरी बार टूट गया. अब नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल शुरू होनी है. टीम इंडिया भले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल हार गई, लेकिन एक दिग्गज को बाहर नहीं किया जाएगा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
12 जुलाई से सीरीजवेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में 2 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में हार के बाद ये सीरीज बेहद अहम है. इसके अलावा टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेलने हैं.
इस दिग्गज को बाहर करना नामुमकिन!
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक दिग्गज को बाहर करना नामुमकिन है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हैं. लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल में भले ही स्पिनरों को ज्यादा फायदा नहीं मिला लेकिन जडेजा ने 4 विकेट लिए. इसके अलावा 48 रन भी बनाए.
जड़ चुके हैं 3 ट्रिपल सेंचुरी 
34 साल के जडेजा ने अभी तक 65 टेस्ट, 174 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में जडेजा ने 3 शतक और 18 अर्धशतकों की बदौलत 2706 रन जोड़े हैं. वह वनडे में भी 13 अर्धशतक लगा चुके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जडेजा ने 3 बार ट्रिपल सेंचुरी लगाई है. उन्होंने टेस्ट में 268, वनडे में 191 और टी20 इंटरनेशनल में 51 विकेट झटके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 487 विकेट लिए हैं.
 



Source link

You Missed

Rana Daggubati’s Spirit Media makes Hindi debut with Manoj Bajpayee starrer; unveils five-film slate
EntertainmentNov 5, 2025

रणवीर सिंह की प्रोडक्शन कंपनी ज़ी स्टूडियो के साथ सहयोग करेगी राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया; मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म के साथ हिंदी में डेब्यू करेगी

कान्हा जैसी फिल्मों के साथ-साथ हमारे द्वारा समर्थन दिए जा रहे अन्य फिल्मों के निर्माण में भी हमें…

Punjab MP Amarinder Warring booked over casteist remarks against late leader Buta Singh
Top StoriesNov 5, 2025

पंजाब सांसद अमरिंदर वारिंग के खिलाफ बीते नेता बुटा सिंह के खिलाफ जातिवादी टिप्पणियों के मामले में केस दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा विरिंग के खिलाफ ‘जातिवादी टिप्पणियों’ के…

Scroll to Top