Sports

India vs West Indies ODI Series suryakumar yadav sanju samson ishan kishan | Asia Cup 2023: 3 मैचों से तय होगी एशिया कप के लिए टीम इंडिया! इन खिलाड़ियों के लिए जगह बनाने का आखिरी मौका



India vs West Indies ODI Series: भारत एशिया कप और अक्टूबर नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम संयोजन तैयार करने के मकसद से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को आजमाना चाएगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव इस फॉर्मेट में अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहेंगे. वहीं, विकेटकीपर के स्थान के लिए ईशान किशन और संजू सैमसन में मुकाबला होगा.
वनडे में भी टीम इंडिया का पलड़ा भारीदोनों टेस्ट की तरह इसमें भी भारत का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है. लेकिन सीरीज में सूर्यकुमार, ईशान, सैमसन, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी. टी20 क्रिकेट का अपना फॉर्म वनडे में नहीं दोहरा सके सूर्यकुमार चोटिल श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी में चौथे नंबर के लिए दावा कर सकते हैं . आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में लगातार तीन मैचों में पहली ही गेंद पर आउट हुए सूर्यकुमार को पहले मैच में जगह मिलने की उम्मीद है. वहीं जांघ केएल राहुल टीम में लौटने पर विकेटकीपर की भूमिका के लिए प्रबल दावेदार होंगे. उनकी गैर मौजूदगी में ईशान और सैमसन के पास दूसरे विकेटकीपर का दावा पुख्ता करने का मौका है.
संजू सैमसन पर रहेगी सभी की नजर
सैमसन को टीम से भीतर बाहर होने की आदत है लेकिन 11 वनडे में 66 की औसत से रन बना चुके इस खिलाड़ी को उम्मीद है कि इस बार उन्हें अधिक मौके मिलेंगे. टेस्ट सीरीज में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले ईशान पहले मैच में विकेटकीपर होंगे जिससे मध्यक्रम में स्थान लिए सैमसन और सूर्यकुमार में मुकाबला होगा. रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे जिससे ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर रहना होगा.
उमरान मलिक की हो सकती है वापसी
गेंदबाजी में तेज गेंदबाज उमरान मलिक के पास यह एक और मौका है. वह सात वनडे में 13 विकेट ले चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में कुलदीप यादव को चहल पर तरजीह मिली थी लेकिन इस बार चहल के पास मौका है. तेज आक्रमण की कमान मोहम्मद सिराज संभालेंगे जबकि दूसरे विकल्पों में जयदेव उनादकट, मुकेश कमार और शार्दुल ठाकुर हैं.
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें :
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, एलिक अथानाजे, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायेार, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मायर्स, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिनक्लेयर, ओशाने थॉमस.
 



Source link

You Missed

NCW calls for overhaul of cyber laws, seeks tougher safeguards for women online
Top StoriesNov 5, 2025

राष्ट्रीय महिला आयोग ने साइबर कानूनों का पुनर्गठन करने की मांग की, ऑनलाइन महिलाओं के लिए कठोर सुरक्षा उपायों की मांग की

नई दिल्ली: भारत में महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों के प्रति कानूनी और संस्थागत खामोशियों को दूर करने…

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top