Sports

India vs West indies 5th t20 match magical spinner kuldeep yadav not get single chance in indian playing 11 career | India vs West Indies: वेस्टइंडीज टूर पर सिर्फ टूरिस्ट बन कर रह गया ये प्लेयर, टीम इंडिया में कोई नहीं दे रहा भाव



India vs West Indies: भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा टी20 मैच जीतकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया. एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर टीम इंडिया में टीम इंडिया (Team India) बदलाव के दौर से गुजर रही है. चौथे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने कई बदलाव किए, लेकिन एक जादुई स्पिनर को खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है. ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज (West Indies Tour) टूर पर सिर्फ टूरिस्ट बनकर रह गया है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 
इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका 
वेस्टइंडीज टूर के लिए लंबे समय बाद टीम इंडिया में जादुई स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की वापसी हुई थी, लेकिन उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में बेंच पर बैठे-बैठे उनकी काबिलियत बर्बाद हो रही है. कुलदीप बहुत ही जल्दी अपना ओवर पूरा कर लेते हैं और काफी किफायती भी साबित होते हैं. 
आईपीएल में दिखाया था कमाल 
आईपीएल 2022 के बाद से ही कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भारत के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें चुना गया था, लेकिन चोटिल होने की वजह से वह हिस्सा नहीं ले सके थे. आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए कुलदीप यादव ने 14 मैचों में अपनी झोली में 21 विकेट झटके थे. वह शानदार फॉर्म में हैं फिर भी वह वेस्टइंडीज टूर पर मौके का इंतजार कर रहे हैं.  
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 26 विकेट, 66 वनडे मैचों में 109 विकेट और 59 टी20 मैचों में 61 विकेट चटकाए हैं. कुलदीप यादव ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर विकेट चटका सकें. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Tiburon, California town council unanimously bans all tobacco products sales
HealthNov 12, 2025

कैलिफोर्निया के टिबुरोन शहर परिषद ने एकमत से सभी टोबैको उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है

नई खबर: टिबुरॉन, कैलिफोर्निया में तम्बाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला टिबुरॉन, कैलिफोर्निया के शहर परिषद…

authorimg
Congress Achieved Much But Failed to Publicise Its Work: CM Revanth
Top StoriesNov 12, 2025

कांग्रेस ने बहुत कुछ हासिल किया लेकिन अपने काम को लोगों के सामने नहीं लाया: सीएम रेवंत

हैदराबाद: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने स्वीकार किया कि पिछले 23 महीनों में विकास और सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों…

Scroll to Top