Sports

India vs West Indies 3rd T20I Ground staff forgot to mark 30 yard circle | IND vs WI: तीसरे टी20 में ग्राउंड स्टाफ से हुई ये बड़ी चूक, खिलाड़ियों को खाली करना पड़ा मैदान



India vs West Indies 3rd T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचो की टी20 सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 0-2 से पीछे है. सीरीज का तीसरा मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच की शुरुआत से पहले एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. प्रोविडेंस स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ से एक बड़ी चूक देखने को मिली, जिसके चलते खिलाड़ियों को मैदान खाली करना पड़ा.
ग्राउंड स्टाफ से हुई ये बड़ी चूकभारत-वेस्टइंडीज के बीच इस मैच की शुरुआत रात 8 बजे से होनी थी. खिलाड़ी तय समय पर मैदान पर भी ऊतर गए थे. कभी अंपायर्स ने देखा कि प्रोविडेंस स्टेडियम का ग्राउंड स्टाफ 30 यार्ड सर्कल ही बनाना भूल गया था. इस घटना के बाद अंपायर्स को मैदान से बाहर जाने के लिए कहा और ग्राउंड स्टाफ ने 30 यार्ड सर्कल बनाया. इस घटना को देखकर हर कोई हैरान रह गया. इससे पहले क्रिकेट के मैदान पर ऐसी घटना शायद ही देखी गई थी. नियम के मुताबिक मैच के एक दिन पहले अंपायर्स मैदान का मुआयना करते हैं. लेकिन इसके बावजूद मैच के शुरू होने तक 30 यार्ड का सर्किल नहीं लगाया गया था, जो एक बड़ी लापरवाही है.
टीम इंडिया की पहली गेंदबाजी
इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. वहीं, युवा ओपना यशस्वी जायसवाल इस मुकाबले के जरिए टी20 इंटरनेशनल करियर का आगाज कर रहे हैं. इससे पहले यशस्वी ने मौजूदा दौरे पर टेस्ट में डेब्यू किया था. दूसरी ओर वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. उनकी जगह रोस्टन चेज को मौका मिला है.
 7 साल बाद टी20 सीरीज गंवाने का खतरा
वेस्टइंडीज ने आखिरी बार भारतीय टीम के खिलाफ साल 2016 में टी20 सीरीज जीती थी.  भारत और वेस्टइंडीज के बीच साल 2016 में 2 टी20 मैचों की सीरीज अमेरिका में खेली गई थी. उस सीरीज में वेस्टइंडीज ने भारत को 1-0 से हराया था. ऐसे में टीम इंडिया पर अब 7 साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है. टीम इंडिया को इस सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम ने 4 रनों से हराया था. वहीं, वेस्टइंडीज ने गुयाना को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच को 2 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी.



Source link

You Missed

Canada to release commemorative stamp honouring Sikh soldiers’ century-long service
Top StoriesOct 31, 2025

कैनडा सिख सैनिकों के शताब्दी सेवा को सम्मानित करने के लिए एक श्रद्धांजलि स्टैंप जारी करने की योजना बना रहा है

पूर्व में कनाडा में सिख समुदाय के सम्मान में दो श्रद्धांजलि डाक टिकट जारी किए गए थे। पहला…

Hindu woman seeks divorce from atheist husband over clash of faith; Uttarakhand HC orders counselling
Top StoriesOct 31, 2025

एक हिंदू महिला ने अपने नास्तिक पति से धर्म के टकराव के कारण तलाक की मांग की; उत्तराखंड हाईकोर्ट ने परामर्श का आदेश दिया

देहरादून: एक अद्वितीय वैवाहिक विवाद जिसकी जड़ें धर्म और विश्वास के संघर्ष में हैं, उत्तराखंड उच्च न्यायालय तक…

Cancer rates rising faster in Corn Belt states than rest of United States
HealthOct 31, 2025

कैंसर दरें कॉर्न बेल्ट राज्यों में अमेरिका के बाकी हिस्सों की तुलना में तेजी से बढ़ रही हैं

अमेरिका के कॉर्न बेल्ट राज्यों में कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे हैं: एक विशेषज्ञ की राय अमेरिका…

Scroll to Top