Sports

India vs West Indies 3rd ODI Playing 11 Probable sanju samson axar patel umran malik to out | ‘फाइनल’ वनडे के लिए बदलेगी टीम इंडिया, इन 3 प्लेयर्स का बाहर होना एकदम पक्का!



IND vs WI 3rd ODI, Playing 11 : भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे एक अगस्त को त्रिनिदाद में खेलने उतरेगी. ये सीरीज निर्णायक मोड पर है. जो भी टीम त्रिनिदाद वनडे जीतेगी, सीरीज भी अपने नाम कर लेगी. ऐसे में कोई भी इस मैच को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा. इस बीच पूरी संभावना है कि भारत की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव किए जाएंगे.
रोहित और विराट की वापसीटीम इंडिया ने धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में पहला वनडे जीता लेकिन दूसरे वनडे में विंडीज टीम ने वापसी करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की. अब तीसरा वनडे निर्णायक हो गया है जिसके लिए भारत की प्लेइंग-11 में भी बदलाव किए जाएंगे. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होनी पक्की है. रोहित शर्मा को पिछले मैच में आराम दिया गया था. तब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया की कमान संभाली. अब ये सीरीज निर्णायक मोड में है, ऐसे में रोहित शर्मा ही बतौर कप्तानी वापसी करेंगे. विराट कोहली भी पिछले मैच में बेंच पर बैठे थे, उनकी भी वापसी पक्की होगी.
संजू सैमसन होंगे बाहर
केरल से ताल्लुक रखने वाले बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को पिछले मैच में विराट कोहली के बाहर होने के बाद नंबर-3 पर मौका दिया गया था. सैमसन इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और 19 गेंदों पर महज 9 रन बना सके. ऐसे में विराट की वापसी होने के चलते उनका बाहर होना तय है.
अक्षर पटेल 
ऑलराउंडर अक्षर पटेल को तीसरे वनडे में मौका मिलना मुश्किल नजर आता है. दरअसल, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या भी ऑलराउंडर का रोल निभा रहे हैं. फिर शार्दुल ठाकुर भी मौका मिलने पर बल्ले से कमाल दिखा सकते हैं. ऐसे में अक्षर पटेल को बेंच पर ही बैठना होगा. 
उमरान मलिक का कटेगा पत्ता
युवा पेसर उमरान मलिक का पत्ता भी कटेगा. वह दोनों मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. कश्मीर के रहने वाले उमरान मलिक सीरीज के दोनों मैचों में कोई विकेट भी नहीं ले पाए हैं. रोहित शर्मा पेसर जयदेव उनादकट को मौका दे सकते हैं.



Source link

You Missed

Defence production touches Rs 1.51 lakh crore; Indian products gaining global respect: Rajnath Singh
Top StoriesNov 10, 2025

रक्षा उत्पादन 1.51 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा, राज्यसभा स्पीकर राजनाथ सिंह ने कहा – भारतीय उत्पादों को वैश्विक सम्मान मिल रहा है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और स्थायित्व को बढ़ावा देने के लिए…

What Democrats Voted With Republicans Amid Shutdown? Meet These 8 Politicians
HollywoodNov 10, 2025

लोकतांत्रिक पार्टी के कुछ सदस्यों ने शटडाउन के दौरान गणराज्य पार्टी के साथ मतदान किया: 8 राजनेता – हॉलीवुड लाइफ

सरकारी शटडाउन के समाधान के लिए डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। इस समझौते…

दिल्ली ब्लास्ट के बाद राजस्थान में अलर्ट...DGP ने दिए आदेश, गहलोत ने क्या कहा?
Uttar PradeshNov 10, 2025

लाल किले पर धमाका, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) हाई अलर्ट पर, बॉर्डर से मॉल तक पुलिस की चेकिंग तेज हो गई है।

दिल्ली के लाल किले के बाहर हुए बम धमाके के बाद पूरा एनसीआर हाई अलर्ट पर है. इस…

Scroll to Top