Sports

India vs West Indies 2nd ODI Jaydev Unadkat team india probable playing 11 | IND vs WI: 10 साल बाद भी वनडे में वापसी के लिए जूझ रहा ये खिलाड़ी, कप्तान रोहित नहीं दे रहे मौका!



India vs West Indies 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच फिलहाल वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा वनडे शनिवार 29 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाएगा.  ये वनडे सीरीज एक भारतीय खिलाड़ी के लिए काफी खास रहने वाला है. ये खिलाड़ी 10 साल बाद टीम इंडिया के लिए वनडे मैच नहीं खेला है. हालांकि कप्तान रोहित ने इस खिलाड़ी को सीरीज के पहले मैच में भी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया था.
10 साल बाद भी वनडे में नहीं मिल रहा मौकाधाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 5 विकेट से हराया था. लेकिन 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को इस मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने पिछले 10 साल से भारत के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. उनादकट ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोच्चि में खेला था. वहीं, आईपीएल 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी उन्हें चुना गया था, लेकिन वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सके थे.
टीम इंडिया के लिए खेले 7 वनडे मैच
जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने भारत के लिए 7 वनडे मैचों में 8 विकेट और 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14 विकेट भी झटके हैं. वहीं, 4 टेस्ट मैचों में उनके नाम 3 विकेट दर्ज हैं. उनादकट (Jaydev Unadkat) ने पिछले साल भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी. उन्होंने दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था. इससे पहले उन्होंने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेला था.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
IND vs WI वनडे सीरीज का शेड्यूल-
पहला वनडे मैच, 27 जुलाई, भारत जीता
दूसरा वनडे मैच, 29 जुलाई, बारबाडोस
तीसरा वनडे मैच, 1 अगस्त, त्रिनिदाद
 



Source link

You Missed

Bomb-like object with parachute lands in Jaisalmer factory near Indo-Pak border, triggers panic
Top StoriesOct 21, 2025

भारत-पाकिस्तान सीमा के पास जैसलमेर फैक्ट्री में गिरा बम जैसा वस्तु जिसमें पैराशूट था, पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

जैसलमेर के आरसीआईओ औद्योगिक क्षेत्र में दिवाली रात्रि में एक विस्फोटक वस्तु के गिरने से पूरे क्षेत्र में…

Nicolas Sarkozy enters Paris prison for Libya campaign financing conviction
WorldnewsOct 21, 2025

निकोलस सर्कोजी लीबिया अभियान वित्त पोषण के दोषी होने के कारण पेरिस जेल में प्रवेश करते हैं।

नई दिल्ली: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सर्कोझी ने आज पेरिस में एक जेल में प्रवेश किया है,…

How Did the Chess Grandmaster Die? – Hollywood Life
HollywoodOct 21, 2025

कैसे शतरंज के ग्रैंडमास्टर की मौत हुई? – हॉलीवुड लाइफ

चेस ग्रैंडमास्टर डैनियल “डानिया” नारोडिट्स्की का निधन: 29 वर्षीय का अचानक निधन डैनियल “डानिया” नारोडिट्स्की को चेस ग्रैंडमास्टर…

Scroll to Top