Sports

India vs West Indies 2nd ODI Barbados Weather Forecast and pitch report | IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे से पहले बुरी खबर, क्रिकेट फैंस का तोड़ देगी दिल!



India vs West Indies 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का का दूसरा मुकाबला शनिवार (29 जुलाई) को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाना है. इससे पहले खेले गए पहले मैच में भारत को जीत के लिए महज 115 रन बनाने थे. टीम इंडिया ने इस मैच को 5 विकेट से जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली थी. ऐसे में टीम की नजर दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर रहने वाली है. लेकिन इस मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आई है.
बारिश के चलते रद्द होगा दूसरा वनडे?दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे से पहले मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मैच के दौरान बारबाडोस में ज्यादातर काले बादल छाए रहने की उम्मीद है. वहीं, बारिश की भी 50 प्रतिशत संभावना है. स्थानीय समयानुसार ये मैच सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और बारबाडोस में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बारिश की संभावना हैं, वहीं शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक भी बौछार हो सकती है.
दूसरे वनडे मैच की पिच का हाल
बारबाडोस के केंसिग्टन की पिच से दूसरे मैच में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. सीरीज के पहले मैच में भी यहां भारतीय स्पिनर्स काफी घातक साबित हुए थे. पहले वनडे में गिरे 15 में से 10 विकेट स्पिनर्स ने चटकाए थे. अगर इस मैच में भी पिच स्पिनर्स को मदद करती है तो मुकाबला लो स्कोरिंग रह सकता है.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज टीम का स्क्वॉड:
शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिम्रोन हेटमायर, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर और ओशेन थॉमस.



Source link

You Missed

NDA government in Bihar uplifted women from shadow of helplessness, fear: Smriti Irani
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में एनडीए सरकार ने स्मृति ईरानी की देखरेख में महिलाओं को हेल्पलेसनेस और डर के घेरे से निकाला है।

बिहार में एनडीए सरकार ने महिलाओं को आत्महत्या के डर से मुक्ति दिलाई: स्मृति ईरानी पटना: भाजपा की…

Scroll to Top