Mohammed Siraj: भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मैच है. एक तरफ टीम इंडिया जीत के साथ टॉप-4 में जगह बनाने उतरेगी. वहीं, श्रीलंका को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच अपने नाम करना होगा. श्रीलंकाई टीम के लिए सबसे बड़ी लड़ाई होगी मोहम्मद सिराज से. सिराज ने श्रीलंका को कुछ दिन पहले ही ऐसा दर्द दिया कि जिंदगी भर टीम भूल नहीं पाएगी.
सिराज ने दिया कभी न भूलने वाला दर्द दिन 17 सितंबर. मैदान कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम और मुकाबला भारत-श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 की खिताबी जंग. इससे आपको याद तो आ ही गया होगा. सिराज ने इस मैच में श्रीलंका को ऐसा दर्द दिया कि टीम के खिलाड़ी कभी भूल नहीं पाएंगे. सिराज के घातक स्पेल ने श्रीलंका की ट्रॉफी जीतने की सारी उम्मीदों को मात्र 50 रनों पर ढेर कर दिया. मोहम्मद सिराज ने 6 ओवर में 13 रन देकर 6 विकेट झटके थे.
बुरे सपने की तरह रहा वो ओवर
सिराज इस मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाजों को किसी डरावने भूत की तरह लगे. उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में बल्लेबाजों के तोते उड़ा डाले. 6 गेंदें और 4 विकेट. पहली गेंद पर पथुम निसांका (2), तीसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा (0), चौथी गेंद पर चरित असलांका (0) और छठी गेंद पर धनंजय डि सिल्वा (4) को आउट कर सिराज ने सबको हैरान कर दिया. बल्लेबाज के क्रीज पर आने की देर नहीं होती थी कि सिराज उन्हें पवेलियन भेज देते थे. स्टेडियम में बैठे दर्शक भी हैरान थे कि यह हो क्या रहा है. सिराज के इस घातक स्पेल के चलते भारत ने खिताबी जंग कोअपने नाम 10 विकेट से किया था.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 17, 2023
इस ‘भूत’ से कैसे निपटेंगे श्रीलंकाई बल्लेबाज?
वानखेड़े में होने वाले मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही रहने वाली है कि वह सिराज से कैसे निपटेंगे. जाहिर सी बात है कि हर खिलाड़ी को 17 सितंबर, 2023 का वो दिन अब तक याद होगा. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि इस बार बल्लेबाज हावी होते हैं या एक बार फिर सिराज ‘भूत’ बनकर डराने वाले हैं.
वानखेड़े में जीतेगा ‘नए’ कप्तान का नया भारत
टीम इंडिया मौजूदा वर्ल्ड कप को जीतने की प्रबल दावेदार है. टूर्नामेंट में टीम के अब तक के प्रदर्शन ने तो यह साफ कर दिया है. बता दें कि रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की पहली बार कप्तानी कर रहे हैं और कुछ खिलाडी टीम में नए हैं. सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं. ऐसे में अगर टीम वानखेड़े स्टेडियम में जीतती है तो यह इन खिलाड़ियों के लिए खास होगी.
With Delhi under ‘severe’ air quality, Beijing offers its pollution-control playbook
Delhi, which has battled toxic air since Diwali, banned the entry of non-BS VI vehicles only earlier this…

