Sports

India vs sri lanka series who will select indian team bcci senior official update on selection ind vs sl | IND vs SL: श्रीलंका सीरीज के लिए कौन करेगा टीम इंडिया का सेलेक्शन? बीसीसीआई ने किया बड़ा खुलासा



Team India for Sri Lanka Series: भारतीय टीम अगले साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से करेगी. अभी तक सीरीज के लिए हालांकि टीम का चयन नहीं किया गया है. बड़ा सवाल है कि जब सेलेक्शन कमिटी ही नहीं है तो आखिर टीम इंडिया का चयन कौन करेगा. इस बीच बीसीसीआई के एक बडे़ अधिकारी ने इस पर खुलासा कर दिया है. बता दें कि सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी 2023 से होगी.
अगले सप्ताह तक होगा चयन
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी. सीरीज का पहला टी20 मैच 3 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा. इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन कौन करेगा? क्या यह चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली ‘बर्खास्त’ समिति होगी या नई चयन समिति नियुक्त की जाएगी? भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पास अभी इस सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं है लेकिन इतना तय है कि टीम का चयन अगले सप्ताह तक किया जाना है.
BCCI अधिकारी ने दिया अपडेट
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘हमें अगले सप्ताह तक नई चयन समिति नियुक्त करनी चाहिए. प्रक्रिया जल्दी ही पूरी कर ली जाएगी. यदि नहीं, तो हमारे पास पहले से ही चयन समिति है और उन्हें टीम चुनने के लिए कहा जाएगा.’ माना जा रहा है कि इस सीरीज में हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कमान सौंपी जाएगी.
3 से 15 जनवरी तक सीरीज
भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच मुंबई में 3 जनवरी को खेला जाना है. इसके बाद 5 जनवरी को पुणे में दूसरा और 7 जनवरी को राजकोट में तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा. वनडे सीरीज की शुरुआत गुवाहाटी में 10 जनवरी से होगी. फिर कोलकाता में 12 जनवरी को दूसरा जबकि 15 जनवरी को सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच त्रिवेंद्रम में आयोजित किया जाएगा.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top