Sports

India vs Sri Lanka Kuldeep Yadav may first choice for rohit sharma as spinner | IND vs SL: टीम इंडिया में हुई इस बड़े मैच विनर की एंट्री, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मचाएगा तहलका



India vs Sri Lanka 1st Odi Match: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज (10 जनवरी) से होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच गुवाहाटी में दोपहर के 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के एक बड़े मैच विनर खिलाड़ी का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. इस खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान आखिरी मैच में अचानक जगह मिली थी, लेकिन इस बार ये खिलाड़ी पूरी वनडे सीरीज में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा रहने वाला है. 
टीम इंडिया में हुई इस बड़े मैच विनर की एंट्री  
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज में बतौर स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम में जगह मिली है. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम का हिस्सा बने थे. उस मैच में उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया था, वहीं टेस्ट सीरीज से पहले मैच में उन्होंने कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे. इस शानदार खेल के बाद अब वह इस वनडे सीरीज में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. 
टीम इंडिया में अभी तक का प्रदर्शन
27 साल के कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भारत के लिए अभी तक 8 टेस्ट, 73 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 34, वनडे में 119 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 44 विकेट लिए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 126 विकेट हैं. इतना ही नहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह एक शतक और 6 अर्धशतकों की बदौलत 34 मैचों में 874 रन भी बना चुके हैं.
पहले वनडे के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम: 
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.  
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Jan Suraaj Party candidate from Munger joins BJP day before first phase of Bihar polls
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों के पहले चरण से पहले मुंगेर से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने भाजपा में शामिल हो गए।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के पहले दिन, प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी के…

Scroll to Top