India vs Sri Lanka Series: भारतीय टीम को अगले साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलनी है. फिलहाल इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन करने के लिए सेलेक्शन कमिटी ही नहीं बन पाई है. इस बीच खबर है कि चेतन शर्मा की निवर्तमान चयन समिति ही सीरीज के लिए टीम चुनेगी. इस सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व कर सकते हैं.
चेतन शर्मा की समिति ही चुनेगी टीम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के हवाले से पीटीआई न्यूज एजेंसी ने कहा है कि चेतन शर्मा की निर्वतमान चयन समिति 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही घरेलू सीरीज के लिए सीमित ओवरों की दो भारतीय टीम का चयन करेगी. नये पैनल का फैसला एक हफ्ते में नहीं हो पाएगा. उम्मीद है कि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएससी) द्वारा चयन समिति के सदस्यों को चुनने के लिए उम्मीदवारों के साक्षात्कार 26 से 28 दिसंबर के बीच होंगे.
राहुल बाहर, हार्दिक संभालेंगे कमान
इस पूरे मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘पुरानी चयन समिति शायद श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सफेद गेंद की टीम का चयन करेगी. अभी तक ऐसा लग रहा है कि रोहित शर्मा की उंगली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले पूरी तरह ठीक नहीं हो पाएगी. ऐसे में हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व करेंगे. जहां तक केएल राहुल की बात है तो उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिन गिने-चुने लगते हैं.’
विराट को भी दिया जा सकता है आराम
ऐसी भी संभावना है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में केवल उस फॉर्मेट के ही स्पेशलिस्ट हों. कुछ सीनियर खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली को टी20 फॉर्मेट से ब्रेक दिया जा सकता है. विराट फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ ढाका में हैं. बता दें कि भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद चेतन की अगुआई वाली पूरी समिति को बर्खास्त कर दिया गया था और नए सेलेक्टर्स को चुनने की प्रक्रिया में उम्मीद से ज्यादा समय लग गया.
चेतन ने फिर किया है अप्लाई
चेतन शर्मा और उनके मध्य क्षेत्र के साथी हरविंदर सिंह ने चयनकर्ताओं के पद के लिए फिर से अप्लाई किया है. इसमें वेंकटेश प्रसाद, नयन मोंगिया, मनिंदर सिंह, अतुल वासन, निखिल चोपड़ा, अमय खुरसिया, ज्ञानेंद्र पांडे और मुकुंद कुमार भी शामिल हैं. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘चेतन और उनकी समिति अब भी घरेलू क्रिकेट देख रही है. उन्होंने पूरे विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले देखे. रणजी ट्रॉफी के पहले दो राउंड के मैच भी इस समिति के सदस्यों ने देखे. देबाशीष मोहंती ईडन गार्डन्स पर बंगाल और हिमाचल प्रदेश के बीच मैच देखने के लिए मौजूद थे. उन्हें 25 दिसंबर तक दो महीने का एक्सटेंशन मिला है.’ (Input: PTI)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Nearly 1 in 10 CSIS terrorism cases involve minors amid online extremism
NEWYou can now listen to Fox News articles! Canadian Security Intelligence Service (CSIS) Director Daniel Rogers, during a…

