Sports

India vs Sri lanka 3rd odi playing 11 axar patel may out for washington sundar team rohit kl rahul | IND vs SL: तीसरे वनडे के लिए रोहित करेंगे प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव? अक्षर पटेल का पत्ता काट इस खिलाड़ी को देंगे एंट्री!



India vs Sri Lanka 3rd ODI, Playing 11: भारतीय टीम आगामी रविवार यानी 15 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेगी. अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही टीम के पास फिलहाल 2-0 की अजेय बढ़त है. ऐसे में तीसरे वनडे के लिए प्लेइंग-11 में बदलाव किए जा सकते हैं. बेंच गर्म कर रहे एक खिलाड़ी को टीम में जगह दी जा सकती है. हालांकि उसके लिए अक्षर पटेल को आराम दिया जा सकता है.
रोहित बदलेंगे प्लेइंग-11?
ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन रोहित शर्मा अजेय बढ़त बनाने के बाद प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकते हैं. उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में एक विकेट लिया और 21 रन बनाए थे. हालांकि गुवाहाटी में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में वह महंगे साबित हुए और उनके बल्ले से 9 ही रन बने. उस मैच में अक्षर ने 58 रन लुटाए जबकि कोई सफलता नहीं मिल पाई. रोहित शर्मा उन्हें तीसरे वनडे से आराम देने पर विचार कर सकते हैं. ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिल सकती है. 
सुंदर को मिलेगी जगह!
ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर बेंच गर्म कर रहे हैं. अब भारत 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है, ऐसे में पूरी संभावना है कि रोहित टीम में बदलाव करें. इसी के चलते अक्षर पटेल की जगह सुंदर को टीम में शामिल किया जा सकता है. सुंदर ने साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही मोहाली में दिसंबर में अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था. हालांकि बीते करीब 5 साल में उन्हें मौके बेहद कम मिले. उन्होंने 4 टेस्ट, 12 वनडे और 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच ही अभी तक खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 6, वनडे में 14 और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 26 विकेट लिए हैं. वहीं, रनों की बात करें तो टेस्ट में उन्होंने 3 अर्धशतकों की मदद से कुल 265, वनडे में एक अर्धशतक की बदौलत 212 और टी20 इंटरनेशनल में कुल 47 रन बनाए हैं.
ऐसा है अक्षर का करियर
28 साल के अक्षर पटेल ने अभी तक 8 टेस्ट, 48 वनडे और 40 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 47, वनडे में 56 और टी20 इंटरनेशनल में कुल 37 विकेट लिए हैं. वह बल्ले से भी कमाल दिखाते हैं और तीनों फॉर्मेट में अर्धशतक भी लगा चुके हैं. टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने एक-एक जबकि वनडे में 2 अर्धशतक जड़े हैं. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

मिट्टी, बालू और गोबर का ये जुगाड़… 7 दिनों में बता देगा बीज कितना सही? गेहूं की बुवाई से पहले करें ट्राई

गेहूं की बुवाई से पहले किसानों को बीज का जमाव चेक करना चाहिए. अगर बीज खराब या संक्रमित…

Important stanzas of Vande Matram dropped in 1937, divisive mindset still challenge for country: PM Modi
Top StoriesNov 7, 2025

वंदे मातरम के महत्वपूर्ण पंक्तियों को 1937 में हटाया गया था, लेकिन देश के लिए अभी भी विभाजनकारी दृष्टिकोण एक बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य है: पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस के खिलाफ एक स्पष्ट हमला किया और कहा कि…

Scroll to Top