Sports

India Vs Sri Lanka 3rd ODI Live Ball by Ball Updates and scorecard rohit sharma virat kohli | IND vs SL 3rd ODI Live: टीम इंडिया की नजर सीरीज क्लीन स्वीप पर, थोड़ी देर में होगा टॉस



India vs Sri Lanka 3rd ODI Live Scorecard: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (15 जनवरी) खेला जाना है. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2 मैच जीतकर अजेय बढ़त बना चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर के 1:30 बजे से खेला जाएगा. 
लगातार तीसरी जीत का इंतजार 
टीम इंडिया ने सीरीज के पहले वनडे में बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका को 67 रनों से मात दी थी. वहीं दूसरे वनडे में भी भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन खेल जारी रहा और श्रीलंका को इस मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वे आखिरी मैच में भी श्रीलंका को हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करें.
टीम इंडिया का पलड़ा भारी 
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ आखिरी बार साल 1997 में वनडे सीरीज जीती थी. इस बार भी ये आंकड़े उनके खिलाफ गए. दोनों टीमों के बीच अभी तक इस सीरीज को मिलाकर कुल 20 वनडे सीरीज खेली गई हैं. इनमें से भारत ने 15 सीरीज अपने नाम की हैं, वहीं श्रीलंका की टीम 2 सीरीज ही जीत सकी है और 3 सीरीज ड्रॉ रहीं हैं. 
वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू
इस एकदिवसीय सीरीज को जीतकर भारत ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों का आागाज कर दिया है. आपको बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाना है. टीम इंडिया ने साल 2011 में आखिरी बार ये खिताब अपने नाम किया था. वहीं, साल 2013 के बाद से ही भारत ने एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती हैं. 
श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम: 
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.  
श्रीलंका की वनडे टीम: 
दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरिथ असालंका, अशेन बंडारा, वानेंदु हसरंगा, धनंजय डिसिल्व, अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दिलशान मधुशंका, पथुम निसांका, प्रमोद मदुशान, कसुन राजिथा, सदीरा समरविक्रमा, महेश तीक्षणा, जेफरी वांडरसे, दुनिथ वेलालेज.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
 



Source link

You Missed

Punjab panchayats pass resolutions asking migrant labourers without documents to leave
Top StoriesSep 16, 2025

पंजाब के पंचायतें अवैध दस्तावेजों वाले श्रमिकों से कह रही हैं कि वे यहां से चले जाएं

चंडीगढ़: महाराष्ट्र जैसे कई बार सुर्खियों में रहे हैं जो “बाहरी” लोगों के प्रति कार्रवाई करते हुए माहा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

व्यापार का विचार: सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें यह अद्भुत व्यवसाय, रोजाना होगी भारी कमाई, बन जाएंगे मालिक, दूसरों को रोजगार देंगे

अवाम का सच, 16 सितंबर 2025 बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन व्यवसायिक विचार आज के समय में…

Scroll to Top