India Vs Sri Lanka LIVE Score Updates: टीम इंडिया ने नए साल का आगाज श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज से की है. दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium Mumbai) में खेला जा रहा है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है, वहीं सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए हैं.
श्रीलंकाई टीम ने जीता टॉस
श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने टी20 सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करेगी.
टीम इंडिया का पलड़ा भारी
भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच अभी तक कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें से 17 मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है, वहीं श्रीलंका ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है और 1 मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 9 टी20 सीरीज खेली गई हैं, जिसमें से 7 बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है और 1 सीरीज श्रीलंका के नाम रही है. वहीं एक सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई है. दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 मैच एशिया कप 202 के दौरान खेला गया था, जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी.
श्रीलंकाई टीम की प्लेइंग 11
पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, धनंजय डि सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महीश थीक्षना, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, शिवम मावी.
टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम
दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा (उप-कप्तान), चरिथ असलंका, अशेन बंडारा, धनंजय डि सिल्वा, अविष्का फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, लहिरु कुमारा, दिलशान मदुशंका, कुसल मेंडिस, पथुम निसंका, प्रमोद मदुशन, भानुका राजपक्षे, कसुन रजिता, सदीरा समराविक्रमा, महीश थीक्षना, नुवान थुषारा और दुनिथ वेल्लालगे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
EC appoints five nodal officers for EVM first-level checking ahead of 2026 Bengal assembly polls
KOLKATA: The Election Commission said it has appointed five nodal officers for first-level checking (FLC) of the electronic…

