Sports

India vs Sri lanka 1st t20 series hardik pandya ishan kishan shubman gill ruturaj gaikwad indian opening pair | IND vs SL: टीम इंडिया में मौजूद ये 3 धाकड़ ओपनर्स, इन 2 प्लेयर्स को मौका देंगे कप्तान हार्दिक?



India vs Sri Lanka T20 Series: भारतीय टीम 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या का हाथों में है. टी20 सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है. सेलेक्टर्स ने टी20 सीरीज में तीन युवा ओपनर्स को मौका दिया है. ये खिलाड़ी विस्फोटक बैटिंग में माहिर हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि कप्तान हार्दिक पांड्या ओपनिंग के लिए किसे मौका देते हैं? 
Team India में मौजूद हैं ये 3 ओपनर्स 
श्रीलंका सीरीज में सेलेक्टर्स ने ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और शुभमन गिल को मौका दिया गया है. ये खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और टी20 क्रिकेट में चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं. ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले भी रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. 
ईशान किशन ने लगाया शतक 
ईशान किशन को जब भी टीम इंडिया में मौका मिला है. उन्होंने उसे दोनों ही हाथों से भुनाया है. बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 210 रनों की पारी खेली. वह विस्फोटक बैटिंग करने के लिए फेमस हैं. उनकी क्लासिक बैटिंग के सभी दीवाने हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 
ईशान किशन ने करियर में कुल 21 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.45 की औसत से 589 रन बनाए हैं. वहीं, उन्होंने 10 वनडे मैचों में 477 रन जड़े हैं. 
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खुल सकती है किस्मत 
शुभमन गिल को अभी तक टी20 मैचों में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उनकी किस्मत खुल सकती है. लेकिन उन्होंने वनडे और टी20 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. IPL 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को अपने दम पर खिताब दिलाया था. गिल ने भारत के लिए 13 टेस्ट मैचों में 736 रन और 15 वनडे मैचों में 687 रन बनाए हैं. 
घरेलू क्रिकेट में दिखाया दम 
ऋतुराज गायकवाड़ ने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में एक ओवर में 7 छक्के लगा दिए. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 9 टी20 मैचों में 135 रन और 1 वनडे मैचों में 19 रन बनाए हैं. लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से वह टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं. 
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कप्तान हार्दिक पांड्या ओपनिंग के लिए शुभमन गिल और ईशान किशन को मौका दे सकते हैं. इन दोनों के खेलने से लेफ्ट राइट काम्बिनेशन बन जाएगा, जिससे विरोधी गेंदबाजों को बॉलिंग करते समय दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
 



Source link

You Missed

Bihar recorded historic polling of 65.08 per cent in first phase of Assembly elections, says EC
Top StoriesNov 8, 2025

बिहार ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ऐतिहासिक मतदान का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ, जो चुनाव आयोग ने कहा है

बिहार में पहले चरण के विधानसभा चुनावों में 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो राज्य के इतिहास में…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

गेहूं की कृषि: गेहूं की ये तीन वैरायटी किसानों को बना देगी मालामाल, बंपर देती हैं पैदावार, नहीं लगते हैं रोग।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में इस समय रबी सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं।…

Scroll to Top