Ind vs SA T20 Series: इंडियन प्रीमियर लीग -2022 के खत्म होने के बाद क्रिकेट फैंस को अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज का इंतजार है. पांच मैचों की इस सीरीज की शुरुआत 9 जून से दिल्ली में होगी.टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया नंबर 1 पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर है.
केएल राहुल के हाथों में होगी टीम की कमान
इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं दिखेंगे. उन्हें आऱाम दिया गया है. ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास बेहतरीन मौका है कि वह अपने प्रदर्शन से इस साल के आखिर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में चयन के लिए अपना दावा मजबूत करें.
पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल करेंगे. सीरीज का दूसरा मैच 12 जून को कटक, तीसरा 14 जून को विशाखापट्टनम, चौथा 17 जून को राजकोट में और पांचवां 19 जून को बेंगलुरु में होगा. दिल्ली में होने वाले सीरीज के पहले टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी, आइए उसपर नजर डालते हैं.
संभावित प्लेइंग 11- केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल.
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या करीब 8 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. वह आखिरी बार अक्टूबर-नवंबर में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आए थे. उस टूर्नामेंट में हार्दिक का प्रदर्शन औसत रहा था.
पूरी तरह से फिट होने के बाद हार्दिक आईपीएल-2022 में खेलने उतरे. उन्होंने गुजरात टाइटंस टीम की कमान संभाली और बतौर कप्तान अपने पहले आईपीएल में वह हिट साबित हुए और टीम को चैंपियन बनाया.

Lok Sabha speaker Om Birla says AI must serve humanity, not control it
Birla stressed that AI, as a powerful force, “must be balanced with wisdom and patience” to yield truly…