Sports

India vs South Africa ishan kishan opener on india lost david miller kl rahul rohit sharma | IND vs SA: ईशान किशन ने खोला बड़ा राज, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बताई हार की बड़ी वजह



India vs South Africa: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मैच में श्रेयस अय्यर ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वैन डुसेन का कैच छोड़ दिया, जिससे मैच उनकी झोली में चला गया. अब इस पर ईशान किशन ने बड़ा बयान दिया है. 
ईशान किशन ने दिया ये बयान 
इस बारे में पूछने पर मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में ईशान किशन ने कहा, ‘यह कहना गलत होगा कि उस कैच छूटने की वजह से ही हम मैच हारे. यह सही है कि कैच लपकने से मैच जीते जाते हैं, लेकिन एक खिलाड़ी को दोषी ठहराना गलत होगा. हमें आकलन करना होगा कि गेंदबाजी में या क्षेत्ररक्षण में हमसे क्या गलतियां हुई.’
साउथ अफ्रीका है बेहतरीन टीम 
ईशान किशन ने कहा, ‘हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि दक्षिण अफ्रीका एक बेहतरीन टीम है और पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रही है. वह अपनी पूरी मजबूत टीम लेकर यहां आए हैं और उनके पास बहुत अच्छे फिनिशर भी हैं. उन्हें जीत का श्रेय दिया जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि मिलर ने आईपीएल वाले अपने फॉर्म को जारी रखा है और अगर ये दोनों बल्लेबाज लय में आ जाएं तो इन्हें रोकना बहुत मुश्किल होता है. निश्चित तौर पर हमें बाकी मैचों में इनके खिलाफ खास रणनीति बनानी होगी.’
राहुल-रोहित के लिए कही ये बात 
ईशान किशन ने कहा,‘ केएल राहुल और रोहित शर्मा विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं और इतने अनुभवी है. मैं इसकी अपेक्षा भी नहीं करता कि उनके लौटने पर मुझे पारी की शुरुआत करने का मौका मिलेगा. मेरा काम जब भी मौका मिले, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. बाकी सेलेक्टर्स का काम है.’ उन्होंने कहा, ‘मेरा लक्ष्य शुरू ही से गेंदबाजों पर दबाव बनाना और पहली गेंद से ही आक्रामक खेलना था. मैने ढीली गेंदों को नसीहत दी और रन गति को आगे बढाया.’
साउथ अफ्रीका ने जीता मैच 
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 211 रन बनाए, लेकिन वैन डर डुसेन और डेविड मिलर के बीच नाबाद शतकीय साझेदारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पांच गेंद बाकी रहते सात विकेट से जीत दर्ज की. मिलर ने 31 गेंद में 64 और वान डेर डुसेन ने 46 गेंद में 75 रन की नाबाद पारियां खेली. वैन डर डुसेन को 29 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर ने आवेश खान की गेंद पर जीवनदान दिया था जो भारत को महंगा पड़ा. 
(इनपुट: भाषा)



Source link

You Missed

Around 1.8 lakh doctors in Maharashtra strike over government nod to registering homeopaths
Top StoriesSep 18, 2025

महाराष्ट्र में लगभग 1.8 लाख डॉक्टर सरकार के घरेलू चिकित्सकों के पंजीकरण की अनुमति देने के विरोध में हड़ताल पर

महाराष्ट्र में डॉक्टरों ने सरकार के निर्णय के विरोध में 24 घंटे की हड़ताल पर जाने का फैसला…

Scroll to Top