India vs South Africa: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. साउथ अफ्रीका सीरीज में एक खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रहा है. ऐसे में इंग्लैंड दौरे ये खिलाड़ी भारतीय टीम की परेशानी बढ़ा सकता है.
खराब फॉर्म से जूझ रहा ये प्लेयर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में पंत बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए हैं. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं. वह टीम के ऊपर सबसे बड़ा बोझ बना चुके हैं. ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.
खामोश है बल्ला
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में कप्तान ऋषभ पंत ने 29 रन बनाए. वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने 5 रन बनाए. तीसरे मैच में जब ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद थी, तब वह टीम इंडिया की नाव बीच मझधार में छोड़ कर चले गए. उन्होंने 6 रन बनाए. पंत बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पंत का बल्ला क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में लंबे समय से खामोश है.
आईपीएल में रहे फ्लॉप
ऋषभ पंत आईपीएल 2022 में भी कमाल का खेल नहीं दिखा पाए. उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ तक का सफर तय नहीं कर पाई. वहीं, पंत ने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 340 रन बनाए. फिर भी सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम इंडिया को मौका दिया.
इंग्लैंड दौरे पर खड़ी कर सकते हैं मुश्किलें
साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम इंडिया को 1 टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. ऐसे में ऋषभ पंत की खराब फॉर्म टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा सकता है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से आगे है. पंत की जगह लेने के लिए ईशान किशन और संजू सैमसन तैयार बैठे हैं.

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…