India vs south africa: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी20 मैच आज (10 जून को) कटक में खेलना है. टीम इंडिया में कई मैच विनर्स प्लेयर्स शामिल हैं, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं. वहीं, तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो दूसरे टी20 मैच में भारत को जीत दिला सकते हैं.
1. युजवेंद्र चहल
आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कमाल का खेल दिखाया था. वह आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले स्पिनर थे. चहल ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2022 के 17 मैचों में 27 विकेट चटकाए. इसी वजह से उन्होंने पर्पल कैप अपने नाम की थी. कप्तान ऋषभ पंत ने युजवेंद्र चहल से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में सिर्फ दो ओवर ही करवाए थे, लेकिन चहल के चार ओवर खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. वह अपनी गुगली पर बहुत जल्दी विकेट हासिल कर लेते हैं.
2. ईशान किशन
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार बैटिंग की थी. उन्होंने 48 गेंदों में 76 रन बनाए. दूसरे टी20 मैच में भी कप्तान ऋषभ पंत को उनके धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी. ईशान किशन जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. ईशान किशन अपनी विस्फोटक पारी के लिए फेमस हैं. अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईशान किशन शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में वह बैक अप ओपनर के तौर पर जा सकते हैं.
3. दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2022 में अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया था. उन्होंने आरसीबी टीम की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 330 रन बनाए. वह आरसीबी टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे. कार्तिक की घातक फॉर्म को देखते हुए ही उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन दूसरे मैच में फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. कार्तिक ने तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी की है.
Congress takes swipe at PM over India not being part of US-led ‘Pax Silica’ grouping
NEW DELHI: The Congress on Saturday said it is perhaps not very surprising that India is not part…

