Sports

India vs South Africa 2nd t20i at guwahati barsapara stadium weather report and prediction | IND vs SA: गुवाहाटी में आज नहीं हो पाएगा टी20 मैच? फैंस के लिए बुरी खबर!



Guwahati T20I Weather Prediction : धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम गुवाहाटी पहुंच चुकी है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच (IND vs SA 2nd T20) गुवाहाटी में आज यानी 2 अक्टूबर की शाम को खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले फैंस के लिए मौसम को लेकर बुरी खबर है. बता दें कि इस मैच के सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं.
आसमान में छाए बादल से फैंस को चिंता
गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले से पहले आसमान पर छाए बादलों ने आयोजकों और क्रिकेट फैंस को चिंता में डाल दिया है. इसी स्टेडियम में भारी बारिश के कारण रद्द हुए पिछले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की याद ताजा हो गई हैं. कोविड-19 महामारी के बाद यह पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच है जिसकी सारी टिकटें बिक चुकी हैं.
मौसम विभाग ने भी ‘डराया’
क्षेत्रीय मौसम विभाग ने रविवार को गुवाहाटी में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है जिसमें गरज के साथ एक या दो बार बारिश भी हो सकती है. आयोजकों ने हालांकि कहा कि उन्होंने बारिश के कारण समय बरबादी को कम करने के लिये सभी इंतजाम किए हैं. असम क्रिकेट संघ ने अमेरिका से दो ‘बहुत ही हल्के’ पिच कवर मंगाए हैं. संघ के सचिव देवाजीत ने कहा था, ‘ये दोनों बाहर से मंगाए गए कवर सुनिश्चित करेंगे कि पानी या नमी पिच में ना जाए.’ वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, शाम साढ़े पांच बजे भी गरज के साथ बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं, रात 11 बजे तक बारिश की संभावना बनी रहेगी.
दो साल पहले भी रद्द हुआ था मैच
इस स्टेडियम में पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच पांच जनवरी 2020 को होना था. तब भारत और श्रीलंका आमने सामने थे और टी20 मैच लगातार बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था. मैच से पहले मीडिया से मुखातिब हुए भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि स्टेडियम में दर्शकों को फिर से देखना शानदार है. द्रविड़ ने कहा, ‘जून के बाद से जब से सारी पाबंदियां हटी हैं, जब भी हम भारत में खेलते हैं तो सारे स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं. यह देखना शानदार है.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

दो हजार रुपये की लागत में पचास हजार रुपये की कमाई! जानें खेती से मालामाल होने का यह ‘फर्रुखाबादी फॉर्मूला’

फर्रुखाबाद के किसान अखिलेश ने पारंपरिक खेती छोड़कर गेंदा के फूलों की खेती कर मिसाल पेश की है.…

Jubilee Hills All Set For Bypoll Tomorrow Amid High-Stakes Triangular Contest
Top StoriesNov 10, 2025

जुबीली हिल्स उपचुनाव के लिए तैयार, कल हाई-स्टेक्स ट्राइंगल कांटेस्ट के बीच

हैदराबाद में जुबीली हिल्स विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उच्च-जोखिम वाले उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को…

Budgam bypoll seen as litmus test for Omar Abdullah government; NC deploys full force to retain seat
Top StoriesNov 10, 2025

बुदगाम उपचुनाव ओमार अब्दुल्ला सरकार के लिए एक प्रयोगशाला के रूप में देखा जा रहा है; एनसी ने सीट को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंकी है।

श्रीनगर: राज्य की नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने बुधगाम उपचुनाव के लिए अपनी पूरी राजनीतिक मशीनरी का इस्तेमाल किया…

Scroll to Top