India vs South Africa 1st t20: भारतीय टीम आज तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में टी20 सीरीज नहीं जीती है. पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, केएल राहुल और रोहित शर्मा के ना होने से टीम इंडिया को नई ओपनिंग जोड़ी मिल गई है.
मिली नई ओपनिगं जोड़ी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ओपनिंग करने उतरे हैं. ईशान किशन ने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार खेल दिखाया था. ईशान किशन इससे पहले भी ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 418 रन बनाए थे. ईशान किशन विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ को मिला मौका
ऋतुराज गायकवाड़ ने ओपनिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को कई मैच जिताए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2022 में 368 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. ऋतुराज के पास वह कला है कि वो किसी भी पिच पर रन बना सकें. ऋतुराज गायकवाड़ विकेट्स के बीच बहुत ही शानदार दौड़ लगाते हैं. वह बिल्कुल रोहित शर्मा की तरह विस्फोटक बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं.
घर में नहीं जीती सीरीज
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में घर में आज तक एक भी सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम इंडिया इतिहास रचने उतरेगी. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की वापसी हुई है. वहीं, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को मौका नहीं मिला है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे
How Did the Actor Die? – Hollywood Life
Image Credit: Getty Images Peter Greene, the actor famous for his performances in The Mask and Pulp Fiction,…

