Ind vs SA: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. आज (7 जून को) कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. उन्होंने स्टार विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के लिए बड़ा बयान दिया है. कार्तिक ने आईपीएल 2022 में कमाल का खेल दिखाया है.
कार्तिक के लिए कही ये बात
कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिनेश कार्तिक ने 3 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी की है. दिनेश को मैच खत्म करने की जिम्मेदारी दी गई है. कार्तिक ने जैसा प्रदर्शन आईपीएल 2022 में किया है. वैसा ही उन्हें अब टीम इंडिया के लिए करना होगा. उन्हें फिनिशर की रोल बहुत ही अच्छे से निभाना होगा.
दिग्गज प्लेयर्स को मिला आराम
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. राहुल द्रविड़ ने बोलते हुए कहा कि रोहित की तरह सभी फॉर्मेट्स में खेलने वाले खिलाड़ी से प्रत्येक सीरीज में खेलने की उम्मीद करना अवास्तविक है. यह पूछने पर कि क्या नियमित कप्तान को समय-समय पर आराम देना मुश्किल है। कोच ने कहा, ‘‘यह बिलकुल भी मुश्किल नहीं है. राहुल पहले भी कप्तानी कर चुका है, हम कई चीजों को लेकर स्पष्ट हैं. रोहित सभी प्रारूप में खेलने वाला खिलाड़ी है और उन सभी (सभी प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ियों) से प्रत्येक सीरीज में उपलब्ध होने की उम्मीद करना अवास्तविक है.’
हमारे पास हो बेहतरीन टीम
राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘हमें सुनिश्चित करना होगा कि वे सभी बड़े टूर्नामेंट के लिए फिट रहें और उस समय अपने खेल के शीर्ष पर हों. हमें ब्रिटेन में पिछले साल का बचा हुआ टेस्ट मैच भी खेलना है और हमें सुनिश्चित करना होगा कि हमारे पास सर्वश्रेष्ठ टीम हो.’
(इनपुट: भाषा)
Protest outside Delhi HC against suspension of Kuldeep Sengar’s jail term
NEW DELHI: A protest was held outside the Delhi High Court here on Friday against the suspension of…

