India vs Pakistan: भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 28 अगस्त को भिड़ेगी. इसलिए इस मैच की तरफ सबकी निगाहें है. पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में एक भारतीय तेज गेंदबाज का जगह बनाना मुश्किल नजर आ रहा है. ये खिलाड़ी बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहा है. ऐसे में इस प्लेयर को कप्तान रोहित शर्मा बाहर बैठा सकते हैं. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में.
इस प्लेयर को नहीं मिलेगी जगह
UAE की पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती हैं. इन पिचों पर कहर बरपाने के लिए भारत के पास रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्वोई, रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल मौजूद हैं. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा तीन स्पिनर खिलाना चाहेंगे. तेज गेंदबाज के तौर पर भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. फिर आवेश खान को बेंच पर बैठना पड़ सकता है. आवेश खान बहुत ही खराब दौर से गुजर रहे हैं.
बहुत ही महंगे साबित हुए
आवेश खान बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह बहुत ही महंगे साबित हुए हैं. विरोधी बल्लेबाज उनके खिलाफ जमकर रन बनाते हैं. वह एशिया कप में भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बन सकते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 13 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में आवेश खान (Avesh Khan) ने 8.68 की इकॉनमी से रन देते हुए 11 विकेट अपने नाम किए हैं.
भुवनेश्वर-अर्शदीप होंगे प्लेइंग इलेवन में शामिल
भुवनेश्वर कुमार का प्लेइंग इलेवन में खेलना तय माना जा रहा है. लेकिन अर्शदीप सिंह ने पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर उभरे हैं. ऐसे में वह भुवनेश्वर कुमार के बॉलिंग पार्टनर बन सकते हैं. वहीं, टीम इंडिया की तरफ से आवेश खान को बेंच पर बैठाया जा सकता है.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा , आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
No action against men who got Rs 10K under women yojna
PATNA: The Bihar government on Thursday clarified that it would not take ‘coercive action’ against the 470 differently…

