Sports

india vs pakistan t20 world cup 2022 tickets sold icc | IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच का तगड़ा क्रेज, महीनों पहले ही बिक गए टी20 वर्ल्ड कप के सभी टिकट



IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में 28 अगस्त को होने वाले एशिया कप के ब्लॉकबस्टर मुकाबले का प्रशंसकों को बेसब्री से इन्तजार है लेकिन हजारों मील दूर ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों के बीच आईसीसी टी 20 विश्व कप के मुकाबले के टिकट पहले ही बिक चुके हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यह जानकारी दी है.
बिके सभी टिकट
विश्व कप हालांकि अभी 50 दिन दूर है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और विश्व कप के मल्टीकल्चरल अम्बेसेडर उस्मान ख्वाजा ने शनिवार को कहा कि मैच के टिकट बिक चुके हैं और इसमें से 80 फीसदी उन लोगों ने खरीदे हैं जो ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का सुपर 12 मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा.
वर्ल्ड कप में होगा सामना
पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ख्वाजा ने कहा, ‘जबकि ऑस्ट्रेलिया विश्व कप का मेजबान है लेकिन यह विविध पृष्ठभूमि वाले सभी लोगों के लिए घरेलू विश्व कप होगा. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कहां से आते हैं. हमने देखा है कि भारत और पाकिस्तान मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं और इसमें खरीदने वाले 80 फीसदी वे लोग हैं जो ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं.’ कुल 16 टीमें इस विश्व कप में खेलेंगी जो 16 अक्टूबर को शुरू होगा और फाइनल 13 नवम्बर को मेलबर्न में खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप की तैयारी जोरों पर
पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप ट्रॉफी पर्थ में पहुंच चुकी है और पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन हेलीकाप्टर के जरिये ट्रॉफी को लेकर स्थानीय प्रशंसकों के बीच पहुंचे हैं. 50 दिनों की काउंटडाउन क्लॉक और म्यूरल का जीलॉन्ग में अनावरण किया गया जहां विश्व कप का ओपनिंग मैच 2014 के चैंपियन श्रीलंका और नामीबिया के बीच 16 अक्टूबर को खेला जाएगा. 8 लाख से ज्यादा दर्शकों के विश्व कप में आने की उम्मीद है.



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top