IND vs PAK, T20 WC Super-12 Match: टी20 वर्ल्ड कप का मंच सजा हुआ है और 22 अक्टूबर यानी कल से सुपर-12 राउंड का आगाज होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-12 राउंड का मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाना है. इस मैच पर करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की नजरें रहेंगी लेकिन इसी बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर हो सकती है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होने वाला यह मैच रद्द हो सकता है.
मेलबर्न में ‘महामुकाबला’
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 23 अक्टूबर को मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के अपने शुरुआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. इस मैच को लेकर फैंस में इतना ज्यादा उत्साह है कि एक लाख से ज्यादा क्षमता वाले स्टेडियम के सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं. हालांकि, सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस समय मेलबर्न में हो रही भारी बारिश की वजह से क्या मैच रद्द हो जाएगा? ऐसे में मौसम की भविष्यवाणी से लगता है कि फैंस के रोमांच पर पानी फिर सकता है.
नहीं है रिजर्व डे
इस मैच से पहले जो मौसम को लेकर अनुमान है, उसके मुताबिक तो बारिश का बाधा बनना तय है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो 23 अक्टूबर को मेलबर्न में 70 से 80 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना है. वहीं, मेलबर्न के मौसम विभाग के अनुसार, सुबह और शाम दोनों समय बारिश का अनुमान है. यदि मैच बारिश के चलते रद्द होता है तो इसके लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं है और इस प्रकार दोनों टीमें को बराबर अंक दे दिए जाएंगे.
बांटे जाएंगे अंक
अगर बारिश नहीं रुकती है और खेल संभव नहीं हो पाया तो दोनों टीमों को बराबर एक-एक अंक मिलेगा. आईसीसी ने पहले राउंड और सुपर-12 के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है. ऐसे में मैच धुलने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगदा. अगर कुछ देर के लिए बारिश होती है तो ओवर कम किए जा सकते हैं. कम से कम पांच-पांच ओवर का मुकाबला खेला जा सकता है, लेकिन उसके लिए भी वक्त तय किया गया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Tanzania Political Bigwigs You Should Know After Election Mayhem
Kampala: Tanzania is reeling from violence surrounding elections on Oct. 29 that some international observers say fell short…
