IND vs PAK, T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. इस टूर्नामेंट में 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से और ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाना है. इस महामुकाबले के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
मेलबर्न के मौसम ने फिर बदली करवट
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 अक्टूबर को मेलबर्न में बारी बारिश बताई जा रही है. लेकिन मेलबर्न में मौजूदा मौसम के मुताबिक वहां शनिवार सुबह से बारिश नहीं हुई है, ऐसे में मेलबर्न में मौसम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. वहीं, रविवार को बारिश आने की आशंका भी 50-60 प्रतिशत ही बताई जा रही है, जो पहले 80 से 90 प्रतिशत थी.
मैच ना खेले जाने पर क्या होगा?
भारी बारिश के चलते अगर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच ये मुकाबला रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा. आईसीसी इस संबंध में निर्देश पहले ही जारी कर चुकी है. सुपर12 स्टेज के मुकाबलों के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है, ऐसे में ये मैच अगले दिन नहीं खेला जाएगा. वहीं, भारत का टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 5-1 का है. दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी मैच पिछले साल खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को हार मिली थी.
टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले
भारत बनाम पाकिस्तान पहला मैच 23 अक्टूबर (मेलबर्न)भारत बनाम नीदरलैंड दूसरा मैच 27 अक्टूबर (सिडनी)भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा मैच 30 अक्टूबर (पर्थ)भारत बनाम बांग्लादेश चौथा मैच 2 नवंबर (एडिलेड)भारत बनाम जिम्बाब्वे पांचवां मैच 6 नवंबर (मेलबर्न)
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (वीसी), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
JNU Election Results 2025| Who is Sunil Yadav: गांव के लड़के ने जीता जेएनयू का चुनाव, जानें कौन हैं सुनील यादव?
Last Updated:November 06, 2025, 22:53 ISTJNU Election Results 2025: जेएनयू के छात्र संघ चुनाव 2025 में यूपी के…
