Javed miandad On Sunil Gavaskar: भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय है. जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है, तो ये किसी त्योहार से कम नहीं होता है. मैदान पर उनकी खट्टी मीठी नोकझोक भारत-पाक क्रिकेट किवदंतियों का हिस्सा रही है. अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने सुनील की गावस्कर की तारीफ में बड़ी बात कही है.
सुनील गावस्कर की तारीफ की
जावेद मियांदाद (Javed miandad) का मानना है कि मौजूदा खिलाड़ियों को सुनील गावस्कर के वीडियो देखने चाहिए कि कैसे उन्होंने माइकल होल्डिंग, एंडी रॉबटर्स , मैल्कम मार्शल, इमरान खान, रिचर्ड हैडली और डेनिस लिली जैसे दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों का सामना किया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी एक वीडियो में उन्होंने कहा, ‘यह अद्भुत था कि इतना कम कद होने के बावजूद वह दुनिया भर में क्या खूब खेले. उनके प्रदर्शन में निरंतरता कमाल की थी.’
खतरनाक गेंदबाजों के सामने कामयाब रहे गावस्कर
जावेद मियांदाद (Javed miandad) ने कहा, ‘आज के खिलाड़ी उनके वीडियो देखकर बहुत कुछ सीख सकते हैं. उन्होंने छोटे कद के बावजूद तेज गेंदबाजों का सामना कैसे किया. उस समय वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में काफी खतरनाक तेज गेंदबाज थे, लेकिन वह सबके सामने कामयाब रहे.’
गावस्कर को करते थे तंग
सुनील गावस्कर (sunil gavaskar) के साथ अपने संबंधों के बारे में उन्होंने कहा, ‘मुझे उनकी बल्लेबाजी देखने में मजा आता था. मैं उनके करीब फील्डिंग करता था और बोलता रहता था ताकि उनकी एकाग्रता टूटे. कई बार उनका फोकस तोड़ने में कामयाब रहा. वह मैदान से मुझे गालियां देते हुए निकलते और मुझे बड़ा मजा आता.’
भारत को जिताए कई मैच
सुनील गावस्कर भारत के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ियों में शुमार हैं. उन्होंने अपने दम भारतीय टीम को कई मैच जिताए. वह विकेट पर टिककर खेलने के लिए फेमस थे. सुनील गावस्कर 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे. सुनील गावस्कर ने अपने इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए 125 टेस्ट मैचों में 10122 रन बनाए. वहीं, 108 वनडे मैचों में उन्होंने 3092 रन बनाए.
Chandauli’s Mughalsarai area gets a major gift MLA Ramesh Jaiswal inaugurates the Alternate Line project worth Rs 8.34 crore
Last Updated:December 14, 2025, 23:28 ISTChandauli Latest News : मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने…

