India vs Pakistan, U-19 Asia Cup : भारतीय अंडर-19 टीम शुक्रवार को दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने एशिया कप (ACC U-19 Asia Cup) अभियान की शुरुआत करेगी. इस टूर्नामेंट के शुरुआती दिन दूसरे मैच में पाकिस्तान का सामना नेपाल से होगा. आठ टीमों की प्रतियोगिता में अंडर-19 एशियाई कप का बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होना है.
10 दिसंबर को भारत-पाक मैचभारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है, तो फैंस का रोमांच चरम पर रहता है. इन दोनों टीमों के बीच अब अंडर-19 एशिया कप में मुकाबला होना है. ये बहुप्रतीक्षित मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में खेलने वालीं सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है.
पूल-ए में ये 4 टीम
अंडर-19 एशिया कप के लिए भारत और पाकिस्तान को अफगानिस्तान व नेपाल के साथ पूल-ए में रखा गया है. दूसरी ओर पूल बी में बांग्लादेश, जापान, श्रीलंका और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) हैं. अंडर-19 एशिया कप के फॉर्मेट के अनुसार, हर पूल से केवल दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जो 15 दिसंबर को खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा.
सबसे सफल है भारतीय टीम
भारत ने 2021 में आयोजित टूर्नामेंट का आखिरी सीजन श्रीलंका को हराकर जीता था. ये उनका रिकॉर्ड-आठवां खिताब था और टीम में कुछ प्रमुख नाम थे जो अब आईपीएल का हिस्सा हैं- यश ढुल, राज बावा और राजवर्धन हैंगरगेकर. भारत का इस टूर्नामेंट का पहला खिताब 1989 में टूर्नामेंट के उद्घाटन सीजन में आया.
अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम : उदय सहारन (कप्तान), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, धनुष गौड़ा, अविनाश राव (विकेटकीपर), एम अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर) ), आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी.
Punjab bans sale of meat, tobacco, alcohol in ‘holy cities’
CHANDIGARH: The Punjab government said that the sale of meat, tobacco, alcohol, and other intoxicants is now prohibited…

