India vs Pakistan Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में मुकाबले को लेकर सभी फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को बड़ी खुशखबरी मिली है. शाहीन अफरीदी के बाद पाकिस्तान का एक और स्टार गेंदबाज चोटिल हो गया है. इससे पाकिस्तानी टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं.
चोटिल हुआ ये गेंदबाज
पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर को पीठ में चोट लगी है, जिसके कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया. शाहीन अफरीदी के बाद वसीम जूनियर के चोटिल होने के चलते पाकिस्तानी टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. मोहम्मद वसीम (Mohammad Wasim) को पीठ में बहुत दर्द हो रहा था. अब उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना पक्का नहीं लग रहा है.
घरेलू क्रिकेट में दिखाया दम
मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Wasim) ने घरेलू क्रिकेट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. इसी वजह से उन्हें पाकिस्तान की नेशनल टीम में जगह मिली थी. वसीम ने पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू के बाद से अब तक 11 T20I मैच खेले हैं. उन्होंने 15.88 की औसत और 8.10 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए हैं. वसीम इस साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में विशेष रूप से प्रभावशाली रहे थे, जहां उन्होंने तीन वनडे मैचों में पांच विकेट लिए थे.
भारत को मिल सकती है राहत
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और मोहम्मद वसीम (Mohammad Wasim) जूनियर के चोटिल होने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ी खुशखबरी मिली है. अब पाकिस्तानी गेंदबाजी इन दोनों ही बॉलर्स के बिना काफी कमजोर नजर आ रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 क्रिकेट में 9 मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 7 और पाकिस्तान टीम ने सिर्फ दो मैच जीते हैं.
भारत ने जीते सबसे ज्यादा खिताब
एशिया कप का खिताब भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार अपने नाम किया है. श्रीलंका टीम पांच बार ये खिताब जीतने में सफल रही है. वहीं, पाकिस्तानी टीम ने सिर्फ दो बार ये खिताब जीता है. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Centre taking undue credit for lowering GST rates, move was initiated by state: Mamata Banerjee
KOLKATA: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Sunday claimed that the Centre was taking undue credit for…