India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का तीसरा मैच भारत-पाकिस्तान के बीच कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. वहीं टीम की प्लेइंग 11 में कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है जिसने भारत के लिए अभी तक 415 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं. वहीं ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप में हैट्रिक भी ले चुका है.
पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौकाभारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम में बड़े बदलाव कर दिए हैं. उन्होंने टीम इंडिाय के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना है. मोहम्मद शमी विंडीज दौरे से ब्रेक पर चल रहे हैं. भारतीय कप्तान ने शमी से ज्यादा मोहम्मद सिराज पर भरोसा जताया. सिराज के अलावा टीम के दूसरे स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. वहीं, तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.
मोहम्मद शमी के शानदार आंकड़े
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम इंडिया के सबसे अहम तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने भारत के लिए अभी तक 64 टेस्ट, 90 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 229 विकेट, वनडे में 162 विकेट और टी20 में 24 विकेट हासिल किए हैं. इस शानदार आंकड़ों के बाद भी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को प्लेइंग 11 से बाहर रहा गया है, जो चौंकाने वाला फैसला है.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा , शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), अगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ.
All eyes on Bihar women voters as final phase campaigning winds up
NEW DELHI/PATNA : CAMPAIGNING for the second and final phase of the Bihar Assembly elections concluded on Sunday…

