Sports

india vs pakistan asia cup 2022 pak coach saqlain mushtaq warns naseem shah haris rauf good to tackle indian batting |IND vs PAK: ‘हमारे बॉलर्स किसी भी टीम को कर सकते हैं तहस-नहस’, मैच से पहले पाकिस्तानी कोच की भारत को बड़ी वॉर्निंग



Pakistan Coach Saqlain Mushtaq On Indian Team: भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त के एशिया कप में महामुकाबला होना है. इसके लिए दोनों ही टीमें कमर कस चुकी हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 14 मुकाबले हुए हैं. जिसमें से भारत ने 8 मैच जीते हैं. वहीं, पाकिस्तान के सिर्फ 5 मैचों में ही जीत मिली है. अब भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तानी कोच सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने भारतीय टीम (Indian Team) को बड़ी चेतावनी दी है. 
पाकिस्तानी कोच ने दिया ये बयान 
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं. सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने इसके बारे में बोलते हुए कहा, ‘पिछले कुछ सालों से नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन और हारिस रऊफ पाकिस्तान टीम की योजनाओं और मांगों को वास्तव में अच्छी तरह से क्रियान्वित कर रहे हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन से सपोर्ट स्टाफ, कप्तान और मुझे भरोसा दिलाया है. ये तीनों ही खिलाड़ी अपना दिन होने पर खेल को बदल सकते हैं और भारतीय टीम को टक्कर दे सकते हैं.’
फोकस करने की है जरूरत 
पाकिस्तान के कोच सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने आगे बोलते हुए कहा, ‘प्रोफेशनल क्रिकेट में ये चीजें आती हैं और जाती हैं. कभी हम लाल गेंद का क्रिकेट खेलते हैं, तो कभी सफेद गेंद का. यह हमारी आवश्यकता है कि हम इस बारे में न सोचें, अपनी योजनाओं के बारे में सोचें और उन्हें अच्छे से लागू करने के बारे में फोकस करें.’
शाहीन अफरीदी हुए बाहर 
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं. इसी वजह से वह नीदरलैंड दौरे पर भी नहीं खेल पाए थे. वहीं, शाहीन अफरीदी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे. 
चार साल बाद लौटा एशिया कप 
एशिया कप का आयोजन चार बाद हो रहा है. साल 2018 में भारत ने एशिया कप का खिताब जीता था. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार जीता है. वहीं, श्रीलंका टीम ने 5 बार खिताब जीतने में सफल रही है. पाकिस्तान ने सिर्फ 2 बार ही एशिया कप जीता है. 
पाकिस्तान टीम एशिया कप: 
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

SC rejects Varavara Rao’s petition seeking changes in his bail conditions
Top StoriesSep 20, 2025

भारत के उच्चतम न्यायालय ने वरवरा राव की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने अपनी जमानत की शर्तों में बदलाव की मांग की थी।

अनंद ग्रोवर, राव के लिए पेश हुए वरिष्ठ वकील ने कहा कि कार्यकर्ता चार साल से जमानत पर…

Manoj Bajpayee Interview: I was going through an existential crisis; wanted to leave the industry
EntertainmentSep 20, 2025

मानोज बाजपेयी का इंटरव्यू: मैं अस्तित्ववादी संकट से गुजर रहा था, उद्योग छोड़ना चाहता था

मानोज बाजपेयी के प्रशंसकों के लिए खुला बफेट। अभिनेता ओटीटी पर इंस्पेक्टर जेंडे के साथ हंसमुख हैं, जो…

Tighten cyber security measures in Smart Cities: MHA to housing ministry
Top StoriesSep 20, 2025

स्मार्ट सिटीज में साइबर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए MHA आवास मंत्रालय को निर्देश देगा

नई दिल्ली: साइबर हमलों में बढ़ती चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने शहरी…

Scroll to Top